विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2022

Tasnim Mir के विश्व की नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के पीछे ये है खास वजह, आप भी आज से अपनाएं ये रूटीन

Tasnim Mir की फिटनेस से जुड़ी इन बातों को जानकर आप भी आज से ही कुछ इस तरह शुरू कर दें वर्कआउट करना.

Tasnim Mir के विश्व की नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के पीछे ये है खास वजह, आप भी आज से अपनाएं ये रूटीन
Tasnim Mir से जानिए फिट किस तरह रहा जाता है.
नई दिल्ली:

बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर वन अंडर-19 बनने वाली खिलाड़ी तसनीम (Tasnim Mir) ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में ये खिताब पाया है. वे भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सूची में नंबर वन पर अपनी जगह बनाई है. जैसा कि जगजाहिर है तसनीम बेहद फिट हैं जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. तसनीम (Tasnim Mir) उनमें से हैं जो आराम करने की बजाए जल्द से जल्द काम पर लगना पसंद करती हैं. पिछले साल ही कोविड लौकडाउन की घोषणा होने से दो दिन पहले ही वे ट्रेनिंग के लिए बेस कैंप पहुंच गई थीं 

तसनीम की ट्रेनिंग किसी भी तरह से आसान नहीं होती. उन्हें 6 से 8 घंटे प्रतिदिन ट्रेनिंग करनी पड़ती है. वे जब 7-8 साल की थीं तभी से उनके पिता ने उन्हें शुरुआती ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया था. उनके पिता बैडमिंटन कोच हैं और मेहसाना पुलिस में भी हैं जिस कारण तसनीम (Tasnim Mir) बचपन से ही एक एक्टिव लाइफस्टाइल जी रही थीं. 
बैडमिंटन में खुद को परफेक्ट करने के लिए एक खिलाड़ी को कई तरह के वर्कआउट्स करने में पड़ते हैं. इनमें जॉगिंग, स्किपिंग, शैडो प्लेइंग, वेट लिफ्टिंग आदि भी की जाती है. साथ ही, प्रोपर डाइट फॉलो करनी होती है.  

तसनीम का कहना है कि उन्हें अपने स्टेमिना और अपने खेल के मेंटल एस्पेक्ट पर काम करने की बेहद जरूरत है, जोकि बड़ी भूमिका निभाता है. तसनीम मानती हैं कि उनके शोट्स में कोन्फिडेंस तो है लेकिन दिमाग पर फोकस करना महत्त्वपूर्ण है. अपने खेल में वे एग्रेशन के साथ शॉट्स मारती हैं और एग्रेशन उन्हें एनर्जी देता है जिससे वे (Tasnim Mir) कॉर्ट में बनी रहती हैं. उनके वर्तमान कोच एडविन का भी यही कहना है कि तसनीम अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करती हैं. 

अपने खेल और फिटनेस पर फोकस करने के लिए तसनीम सोशल मीडिया से भी दूर रहती हैं. यहां तक कि उनके पास स्मार्टफोन भी नहीं है और जब उन्हें ट्रेनिंग सेंटर में रहते हुए मां की याद आती है तब भी वे उन्हें वीडियो कॉल नहीं कर पातीं.    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Hindi Diwas 2024 : हिन्दी दिवस से जुड़ी ये 8 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स नहीं होगा पता, जानिए यहां
Tasnim Mir के विश्व की नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी बनने के पीछे ये है खास वजह, आप भी आज से अपनाएं ये रूटीन
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com