
Celebrity Skin Care: त्वचा पर केमिकल वाली चीजों से बेहतर असर घर की प्राकृतिक चीजें दिखा सकती हैं. इनमें नेचुरल गुण होते हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होते हैं और इनमें कृत्रिम रंग या सुगंध नहीं होती जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचे. इसीलिए लड़कियां अपने चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए घर पर फेस पैक्स बनाती हैं. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) भी चेहरे पर घर में ही फेस पैक (Face Pack) बनाकर लगाती हैं. तमन्ना की गिनती सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में होती है और उनकी बेदाग त्वचा सबकी नजरें अपनी तरफ खींच लेती है. ऐसे में अगर आप भी तमन्ना की तरह ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो तमन्ना के ब्यूटी सीक्रेट को आजमाकर देख सकती हैं. यहां जानिए कैसे बनाती हैं तमन्ना निखरी त्वचा पाने के लिए फेस पैक्स.
तमन्ना भाटिया लगाती हैं यह फेस पैक | Tamannah Bhatia Uses This Face Pack
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया चेहरे पर इस फेस पैक को लगाती हैं. फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच चंदन, एक चम्मच कॉफी और 2 चम्मच शहद (Honey) को लेकर मिला लें. इस फेस पैक को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और कुछ देर लगाकर रखने के बाद मलते हुए धोकर हटा लें. यह फेस पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है और चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हटाकर त्वचा को ग्लोइंग बनाता है.
दूसरा फेस पैक जिसे चेहरे तमन्ना चेहरे पर लगाती हैं उससे त्वचा को हाइड्रेटिंग गुण मिलते हैं. इस फेस मास्क (Face Mask) को बनाने के लिए बेसन में दही और गुलाबजल डालकर मिक्स कर लें. इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाने पर स्किन को नमी मिलती है. जिन लोगों की स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई है वे शहद मिलाकर फेस पैक तैयार कर सकते हैं.
चेहरे पर कॉफी लगाने के फायदे
कॉफी त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करती है.
- इससे स्किन की इंफ्लेमेशन भी दूर होती है.
- कॉफी (Coffee) एक नेचुरल एक्सफोलिएंट की तरह काम करती है और स्किन पर जमी डेड सेल्स को हटा देती है.
- कॉफी के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे भी कम होने लगते हैं.
- चेहरे पर चंदन लगाने से स्किन को चमक मिलती है.
- चंदन स्किन की इरिटेशन को कम करने में भी फायदेमंद होता है.
- चंदन (Chandan) में एंटी-सेप्टिक और एंटीबैक्टीरयल गुण भी होते हैं जो एक्ने का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को दूर करते हैं.
- चंदन से त्वचा को एंटी-एजिंग गुण भी मिल जाते हैं.
- चंदन हाइड्रेटिंग और मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है.
- बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करने में फायदेमंद है.
- इससे स्किन की डीप क्लेंजिंग हो जाती है.
- बेसन से चेहरे पर निखार नजर आता है और त्वचा ग्लो करने लगती है.
- एक्ने कंट्रोल करने में भी बेसन (Besan) असर दिखाता है.
- बेसन को चेहरे पर सही तरह से लगाया जाए तो ऑयल कंट्रोल होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं