विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2018

तैमूर और इनाया की क्यूट कैमिस्ट्री, ये फोटो नहीं देखी तो क्या देखा!

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया का जन्म 29 सितंबर, 2017 को हुआ था. चिल्ड्रन्स डे के मौके पर इन्होंने अपनी बेटी इनाया नाओमी खेमू की पहली तस्वीर साझा की थी.

तैमूर और इनाया की क्यूट कैमिस्ट्री, ये फोटो नहीं देखी तो क्या देखा!
तैमूर और इनाया की क्यूट तस्वीरें
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तैमूर और इनाया की क्यूट फोटो
सोहा और करीना भी दिखीं साथ
फोटोज़ में दोनों ही बहुत क्यूट लग रहे हैं
नई दिल्ली: करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. एयरपोर्ट से लेकर अपने घर में झूला झूलते तक तैमूर की फोटोज़ आती रहती हैं, लेकिन सोहा अली खान की बेटी इनाया तैमूर से क्यूटनेस के मामले में एक कदम आगे निकलीं. उनकी फोटोज़ को देख आप भी यही कहेंगे. 

आ गई तैमूर की बर्थडे की पहली PHOTO, कुछ ऐसे Cute दिख रहे हैं 'जूनियर नवाब'

हाल ही में सोहा ने इनाया और तैमूर की फोटोज़ शेयर की. इन फोटोज़ में दोनों ही बहुत क्यूट लग रहे हैं. जहां इनाया ब्लू फ्रॉक में हैं तो तैमूर अपने पापा की तरह कैज़ुअल अवतार में हैं. वहीं, दूसरी फोटो में सोहा और करीना दोनों ही इनाया और तैमूर के साथ हैं. 

ब्रेस्ट फीडिंग करवाती हैं? तो लहसुन और मछली से बनाएं दूरी, ना खाएं ये चीज़ें भी

आपको बता दें 2017 में क्रिसमस के मौके पर कुणाल खेमू ने बेटी इनाया की तस्वीर साझा की थी, जिसमें इनाया की खूबसूरती देखते ही बन रही है. इंस्टाग्राम यूजर्स इनाया को तैमूर का फीमेल वर्जन भी बताते आए हैं और अभी भी उनकी क्यूटनेस की तारीफ करने से थक नहीं रहे.   

पीरियड्स के दौरान भी सेक्स करने से हो सकते हैं प्रेग्नेंट, जानिए कैसे बचें

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया का जन्म 29 सितंबर, 2017 को हुआ था. चिल्ड्रन्स डे के मौके पर इन्होंने अपनी बेटी इनाया नाओमी खेमू की पहली तस्वीर साझा की थी.

पापा सैफ की फोटो को कुछ यूं मासूमियत से निहार रहे क्यूट तैमूर, फोटो वायरल

वहीं, 20 दिसंबर, 2016 को जब उनका जन्म हुआ था, तब तैमूर अपने नाम को लेकर विवादों में आए थे. हालांकि, जैसे ही फैन्स ने करीना ने नन्हें नवाब की पहली तस्वीर देखी, वैसे ही चारों तरफ उनकी क्यूटनेस की चर्चा होने लगी.
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi) on


 

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com