Summer face pack : गर्मी का मौसम मतलब तेज धूप, गर्म हवा, पसीने की बदबू. यह सब बहुत इरिटेटिंग होता है. इन कारणों से चेहरा बुरी तरह से जल जाता है. इसलिए गर्मी के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है ताकि मौसम की मार चेहरे पर ना पड़े. तो आज हम आपको 3 ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके चेहरे पर जमी गंदगी और टैनिंग चुटकियों में दूर हो जाएगी, तो चलिए जानते हैं उसके बारे में.
क्या आप भी रोटी को तवे की बजाए सीधे गैस की आंच पर सेंकती हैं, तो जानिए इसके नुकसान !
गर्मियों के फेसपैक
फेसपैक 1
चावल के आटे को मिक्सी में अच्छे से पीस लीजिए. फिर उसमें टमाटर का जूस (tomato juice for skin) और जैतून का तेल मिलाकर पैक तैयार कर लीजिए. अगर आपकी स्किन ड्राई (dry skin care) है तो ही तेल मिलाइए. फिर आप इसे 15 मिनट के लिए लगाकर रखिए. इससे चेहरा ग्लोइंग और टाइट हो जाएगा.
दुबले-पतले लोग रोज पिएं ये हेल्दी weight gain drink,15 दिन में नजर आने लगेगा फर्क
फेसपैक 2
आप आधा चम्मच शहद लीजिए और उसमें कॉफी पाउडर 1 बड़े चम्मच से मिक्स करिए अच्छे से. फिर चेहरे पर लगा लीजिए माक्स की तरह. आप चाहें तो उसमें नींबू रस भी मिला सकती हैं. यह ब्लीचिंग एजेंट का बेहतरीन काम करता है. इसके विटामिन सी (vitamin c) त्वचा पर निखार लाने का काम करते हैं.
फेस पैक 3
संतरे के छिलके, दाल और हल्दी को पीस लीजिए डालकर. अब इसे मिक्सी से निकालकर एक चलनी से चाल लीजिए. फिर इसे एक बाउल में रख दीजिए. अब आप हर रोज नहाते समय लेप की तरह चेहरे पर लगा लीजिए और अच्छे से मसाज करके चेहरे को साफ कर लें. ऐसा करने से कुछ दिन में ही आपकी खोई सुंदरता वापस मिल जाएगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का नया गाना लॉन्च, साथ में सेल्फी लेते आए नजरNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं