विज्ञापन

World Veterinary Day 2025 : लू वाली गर्म हवा कर सकती हैं पेट डॉग को बीमार, बढ़ती गर्मी में इस तरह करें देखभाल

Pet Care In Summers:  गर्मी के मौसम में जितनी केयर की जरूरत हम इंसानों को होती है, उतनी ही पेट्स को भी होती है. वो भी इस सीजन में लू का शिकार होते हैं. चलिए जानते हैं उनकी केयर कैसे की जानी चाहिए.

World Veterinary Day 2025 : लू वाली गर्म हवा कर सकती हैं पेट डॉग को बीमार, बढ़ती गर्मी में इस तरह करें देखभाल
World veterinary day 2025 : मॉर्निंग या नाइट वॉक पर ले जाएं डॉगी को जब वेदर थोड़ा कूल होता है.

Pet Care In Summers: गर्मियों का प्रकोप सिर्फ ह्यूमन्स पर ही नहीं, हमारे प्यारे पेट पर भी पड़ता है. जैसे-जैसे टेम्परेचर बढ़ता है, वैसे-वैसे हमारे डॉग्स (Garmiyon Me Dog Ki Care Kaise Karen) और बाकी पेट्स की हेल्थ भी असर पड़ता है. आपको पता होना चाहिए कि ज्यादा हीट की वजह से एनिमल्स को कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती हैं. जो उन्हें अनकम्फर्टेबल और बीमार (Heat Stroke In Pets) बना सकती हैं. इसलिए, जैसे हम अपनी केयर करते हैं, वैसे ही पेट्स का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है. नहीं तो आपकी थोड़ी सी लापरवाही, आपके पेट को बड़ी परेशानी में डाल सकती है.

सिर या दाढ़ी के बाल हो गए हैं सफेद तो आयुर्वेदिक डॉक्टर के बताए इस स्प्रे से काले हो जाएंगे हेयर, घर पर बना सकते हैं यह नुस्खा 

पेट डॉग्स की केयर (Pet Dog's Care In Summers)

अब बात करें खासतौर पर पेट डॉग्स की, तो उन्हें आउटडोर एक्टिविटीज बहुत पसंद होती है. लेकिन गर्मी के इस मौसम में ये सारी एक्टिविटीज उनके लिए डेंजरस बन सकती हैं. उन्हें हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और दूसरी समर-रिलेटेड प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कि किन-किन प्रॉब्लम्स का सामना इन पेट्स को करना पड़ सकता है और कैसे आप उन्हें सेफ रख सकते हैं.

हीट स्ट्रोक से बचाव कैसे करें? (How To Prevent Pet From Heat Stroke)

हीट स्ट्रोक आपके पेट डॉग के लिए लाइफ थ्रेटनिंग हो सकता है. जब बॉडी का टेम्परेचर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तो बॉडी ऑर्गन्स बुरी तरह इफेक्ट होते हैं. डॉग्स में हीट स्ट्रोक के सिंपटम्स कुछ इस तरह नजर आते हैं- एक्सेसिव पैंटिंग, फेंट होना, वोमिटिंग, और बहुत ज्यादा ड्रूलिंग यानी कि लार टपकना.
अगर आपके पेट में ये सिंपटम्स दिखें, तो बिना टाइम वेस्ट किए तुरंत वेट के पास लेकर जाएं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस तरह करें पेट का बचाव 

- उन्हें धूप में ले जाना अवॉयड करें.
- मॉर्निंग या नाइट वॉक पर ले जाएं जब वेदर थोड़ा कूल होता है.
- तेज धूप में ना तो एक्सरसाइज कराएं और ना ही बाहर प्ले करने दें.
- अगर कार में साथ ले जा रहे हैं, तो एसी ऑन रखें, उन्हें गर्म कार में अकेला न छोड़ें.
- बार-बार पानी ऑफर करें ताकि डिहाइड्रेशन ना हो.

टिक्स का खतरा 

टिक्स आपके पेट्स के हिडन एनेमीज होते हैं. वैसे तो ये सालभर परेशान कर सकते हैं, लेकिन गर्मियों में इनका अटैक ज्यादा होता है. टिक्स की वजह से पेट्स को टिक फीवर भी हो सकता है, जो काफी सीरियस कंडीशन है.

प्रोटेक्शन के लिए:

- रेगुलरली उनके कान, पूंछ और पंजों को चेक करें.
- हर वॉक के बाद उनकी बॉडी को अच्छे से इंस्पेक्ट करें.
- टिक रिपेलेंट प्रोडक्ट्स का यूज करें.
- अगर टिक्स मिलें, तो तुरंत वेट से कंसल्ट करें.

पेट्स में सनबर्न

ह्यूमन्स की तरह ही पेट को भी सनबर्न हो सकता है.  खासकर जिनका फर कोट पतला या लाइट कलर की होता है. वो आसानी से सनबर्न के शिकार हो सकते हैं. 
प्रिवेंट करने के लिए
- तेज धूप में अननेसेसरी बाहर न ले जाएं.
- अगर बाहर जाना पड़े, तो पेट-फ्रेंडली सनस्क्रीन का यूज करें.
- नोज और ईयर्स पर एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन दें, क्योंकि ये सबसे ज्यादा सेंसिटिव जगह होती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: