विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2023

वजन करना चाहते हैं कम तो आज से ही शुरू कर दें खाना अमरूद के पत्ते, जानिए इसके और क्या हैं फायदे

Amrudh ke Fayde: बरसात के मौसम में मिलने वाला अमरूद खाने मे जितना ही स्वादिष्ट होता है उससे ज्यादा इसके फायदे होते हैं. 

वजन करना चाहते हैं कम तो आज से ही शुरू कर दें खाना अमरूद के पत्ते, जानिए इसके और क्या हैं फायदे
Guava Leaves: अमरूद के पत्ते भी हैं आपके शरीर के लिए रामबाण, जानें कैसे

Benefits of Guava: अमरूद एक ऐसा फल है जिसके बीच में छोटे और कठोर बीज होते हैं. इसमें मिलने वाले गुणों के कारण इसे सुपरफ्रूट (Super Fruit) भी कहा जाता है. संक्रामक रोगों से रक्षा करने और मुंह से जुड़ी बीमारियों के लिए डॉक्टर अमरूद खाने की सलाह देते हैं. इसमें विटामिन-सी (Vitamin C) की अच्छी मात्रा मिलती हैं जिससे शरीर की इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाती है. इसके अलावा, अमरूद में कैलोरी कम होती है और फाइबर अधिक होता है. यहां तक की अमरूद की हरी पत्तियों (Guava Leaves) को कच्चा चबाना भी आपके शरीर के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. आइए जानते हैं अमरूद की पत्तियों को चबाने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.

खाली पेट अमरूद की पत्ती चबाने के फायदे (Benefits of eating guava leaves)

बेहतर पाचन

शरीर में पाचन शक्ति (Digestive Process) बढ़ाने के लिए अमरूद की पत्तियां काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं. नियमित रूप से सुबह खाली पेट इस पत्ती को चबाना पाचन के लिए अच्छा हैं.

Latest and Breaking News on NDTV
वेट लॉस 

अमरूद और अमरूद की पत्तियां दोनों में फाइबर (Fibers) की भरपूर मात्रा मिलती हैं. ये फाइबर आपके शरीर में कॉम्प्लेक्स स्टार्च (Complex Starch) को शुगर नहीं बनने देता, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.

कम कोलेस्ट्रॉल लेवल

कोलेस्ट्रॉल लेवल (Cholesterol Level) बढ़ने से भारीपन और शरीर में बेचैनी बढ़ जाती हैं. ऐसे में अमरूद की पत्ती चबाने से या इसे उबालकर इसकी चाय पीने से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल सही मेनटेन रहेगा. 1 महीने तक नियमित रूप से खाने से आपको असर दिखने लगेगा.

शुगर कंट्रोल

शरीर जब किसी खाने से अधिक सुक्रोज (Sucrose) और माल्टोज (Maltose) सोखता है तो शुगर लेवल बढ़ता हैं. ऐसे में अमरूद की पत्ती इस अब्जॉर्प्शन को रोकती है और शुगर लेवल (Sugar Level) मेनटेन करने में मदद करती हैं. खाली पेट अमरूद पत्ती की चाय पीने से शुगर नहीं बढ़ेगा.

Latest and Breaking News on NDTV
ग्लोइंग स्कीन के लिए

अमरूद और अमरूद के पत्ते एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) गुणों से भरपूर होते हैं. ऐसे में रोज सुबह खाली पेट 1 अमरूद की पत्ती चबाने से कुछ ही दिनों में आपके स्कीन पर नेचुरल ग्लो (Natural Glow) आ सकती हैं.     (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जिंदगी में हमेशा रहना चाहते हैं दिल से खुश, तो आज से ही छोड़ दें ये 6 आदतें 
वजन करना चाहते हैं कम तो आज से ही शुरू कर दें खाना अमरूद के पत्ते, जानिए इसके और क्या हैं फायदे
थायराइड के मरीज हैं तो गेहूं की रोटी खाना तुरंत छोड़ दें और आज से खाइए इस मोटे अनाज को, ठीक हो जाएगी सारी दिक्कतें
Next Article
थायराइड के मरीज हैं तो गेहूं की रोटी खाना तुरंत छोड़ दें और आज से खाइए इस मोटे अनाज को, ठीक हो जाएगी सारी दिक्कतें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com