विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2022

Sonal Chauhan सिंपल ब्लैक बिकीनी में जलवे बिखेरती आईं नजर, किया बोल्ड लुक शेयर 

Sonal Chauhan In Bikini : जन्नत फिल्म फेम Sonal Chauhan ने नए साल की शुरूआत गोआ बीच पर वेकेशन मनाते हुए की है. अपनी तस्वीरों में सोनल प्लेन ब्लैक बिकीनी में बेहद बोल्ड और स्टाइलिश दिख रही हैं.

Sonal Chauhan सिंपल ब्लैक बिकीनी में जलवे बिखेरती आईं नजर, किया बोल्ड लुक शेयर 
Sonal Chauhan गोआ में वेकेशन मनाते हुए दिखीं बोल्ड अंदाज में

Sonal Chauhan Outfits : साल की शुरुआत सुहानी धूप से हो चुकी है, हमारे लिए ना सही लेकिन एक्ट्रेस सोनल चौहान (Sonal Chauhan) की बात करें तो मामला कुछ यही है. चाहे हमें चटक रंगों और बड़े पैटर्न्स की बिकीनी कितनाी ही पसंद हो, लेकिन प्लेन ब्लैक कलर की बिकीनी हमेशा ही विजेता रहती है. इस न्यू ईयर पर गोआ में सोनल के स्टाइलिश और बोल्ड बिकीनी लुक्स बीच पर जाने का अच्छा कारण लग रहे हैं. कुछ हो ना हो पर सोनल को देखकर हम इस बात के लिए जरूर राजी हो गए हैं कि इस महामारी के खत्म होते ही हम सभी को ढेर सारी ब्लैक बिकीनी पैक करके बीच की ओर नए एडवेंचर्स पर चल पड़ना चाहिए. 

सोनल (Sonal Chauhan) का एक्सेसरीज की तरफ लगाव साफ देखने को मिला जो इनके लुक को बोहो टच दे रहा है. 

सोनल ने इस बिकीनी के ऊपर ढीली व्हाइट रंग की शर्ट भी पहनी है जो बीच पर दोपहर की धूप के लिए अच्छे कवर का काम कर रही है. 

 शाम के ढलते सूरज के सामने सोनल (Sonal Chauhan) अगली सुबह के इंतजार में खड़ी हैं, लेकिन हमारी मानें तो तब भी उनकी बिकीनी खूबसूरती के मामले में सूरज को भी टक्कर दे रही है. 

जब सोनल प्लेन ब्लैक बिकीनी चुनने में व्यस्त नहीं होतीं तब वे कलरब्लौक्ड मिक्स-एंड-मैच बिकीनी से अपने बीच लुक को कंप्लीट करती हैं. 

और कभी-कभी पिंक के टच वाली टाई-डाई बिकीनी के साथ लुक को पूरा करती हुईं जलवे बिखेरती नजर आती हैं. 

हालांकि, केवल उनकी बिकीनी ही नहीं हैं जो बीच वेकेशंस पर दिखाई दे रही हैं. सोनल (Sonal Chauhan) के कवर अप्स भी उनके रेतीले होलिडेज में लुक्स को निखारने में खास भूमिका निभा रहे हैं. 

 2022 हो या ना हो लेकिन हम सोनल की बिकीनी कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले कर नीले गहरे समुंद्र के किनारे धूप सेंकना बेहद पसंद करेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com