Soha Ali Khan skin care remedy: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट (Soha ali khan instagram) पर अपने डेली रूटीन फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. अभी हाल ही में सोहा ने एनडीटीवी से बातचीत में अपना ब्यूटी सिक्रेट (home remedy) और होम रेमेडी (celebrity beauty secrets) साझा किया है, जिसमें उन्होंने विस्तार से अपनी स्किन केयर रूटीन (skin care routine) के बारे में बताया है, तो चलिए जानते हैं कैसे सोहा अपनी त्वचा का ख्याल रखती हैं.
स्किन टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग और क्लींजिंग | toning, moisturizing & cleansingसोहा अली खान ने बताया है कि वह अपनी स्किन केयर के लिए टोनिंग, क्लींजिंग, मॉश्चराइजिंग टेक्निक अपनाती हैं. इसके अलावा उन्होंने खान पान पर विशेष ध्यान देने की भी बात कही है. उन्होंने बादाम को स्किन के लिए बहुत फायदेमंद बताया है. साथ ही उन्होंने स्किन को ग्लोइंग रखने के लिए होम मेड फेस मास्क इस्तेमाल करने की भी बात कही है. सोहा ने बताया कि शहद, हल्दी के फेस मास्क स्किन को बहुत हल्दी बनाते हैं.
योगा और मेडिटेशन | yoga and mediationसोहा ने आगे बताया कि हो मेड फेस मास्क (home made face mask) के अलावा आपको स्किन को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए योगा और मेडिटेशन भी बहुत जरूरी है. इसलिए आप सुबह की शुरूआत योगा और एक्सरसाइज से करें. इससे आपके विचार सकारात्मक होंगे और चेहरे पर निखार आएगा.
मां के नुस्खे | maa ke nushkheyसोहा ने खूबसूरत और आकर्षक लगने के लिए अपनी मां के बताए गए नुस्खे भी साझा किए हैं. उन्होंने कहा है कि आखों को बड़ा दिखाने के लिए उसकी क्रीज पर व्हाइट आई पेंसिल का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है. मां के जमाने के विंग्ड आईलाइनर मेरे फेवरेट हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
मलाइका अरोड़ा और शाहिद कपूर सहित मुंबई में स्पॉट हुए सेलेब्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं