
Does oiling help reduce dandruff: डैंड्रफ (रूसी) की समस्या हर मौसम में आम होती है. बालों में डैंड्रफ न केवल दिखने में खराब लगता है और शर्मिंदगी का कारण बनता है, बल्कि इससे स्कैल्प पर जलन, खुजली और गंभीर मामलों में इंफेक्शन या बालों के झड़ने की परेशानी भी बढ़ जाती है. ऐसे में समय रहते डैंड्रफ से छुटकारा पाना जरूरी हो जाता है. अब, इसके लिए लोग अलग-अलग नुस्खे अपनाते हैं. हालांकि, इनमें से सबसे आम नुस्खा है बालों में तेल लगाना.
दरअसल, ज्यादातर लोगों का मानना होता है कि बालों में डैंड्रफ ड्राई स्कैल्प की वजह से होता है. ऐसे में इसे कम करने के लिए वे बालों में भर-भरकर तेल लगाना शुरू कर देते हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या ऐसा करना सही है? क्या तेल लगाने से डैंड्रफ को कम करने में मदद मिल सकती है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स से-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट संपूर्णा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद एक वीडियो में बताती हैं, स्कैल्प पर अत्याधिक डैंड्रफ एक तरह के फंगल इंफेक्शन के कारण होता है. इसे सेबोरिया (Seborrhoea) कहा जाता है. वहीं, अगर आप इस स्थिति में तेल लगाते हैं तो ये तेल इस फंगस के लिए फूड की तरह काम करता है, जिससे डैंड्रफ और तेजी से बढ़ने लगता है.
यानी तेल लगाने से बालों में डैंड्रफ की परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है. ऐसे में डर्मेटोलॉजिस्ट डैंड्रफ होने पर बालों में तेल न लगाने की सलाह देती हैं. इससे अलग आप स्कैल्प पर एंटी फंगल लोशन लगा सकते हैं.
कैसे करें इन लोशन का इस्तेमाल?- स्कैल्प पर रातभर के लिए एंटी फंगल लोशन लगाएं.
- इसके बाद अगली सुबह सैलिसिलिक एसिड (salicylic acid) शैम्पू से बाल धो लें.
- आप ऐसा हफ्ते में दो या तीन बार कर सकते हैं. इससे आपको स्कैल्प से डैंड्रफ को कम करने में मदद मिलेगी.
- वहीं, अगर डैंड्रफ की समस्या ज्यादा है और इस तरीके को अपनाने के बाद भी ये ठीक नहीं हो रही है, तो इस स्थिति में हेयर और स्किन एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं