विज्ञापन

नवरात्रि पर कन्यापूजन की थाली में जरूर शामिल करें ये विशेष चीजें, जानिए किस भोग से होंगी माता प्रसन्न

Kanya Pujan 2024: कन्यापूजन से नवरात्रि व्रत को पूर्ण माना जाता है. कन्यापूजन में भोग के लिए माता की प्रिय चीजें तैयार की जाती हैं. माना जाता है कि इससे देवी मां प्रसन्न हो जाती हैं.

नवरात्रि पर कन्यापूजन की थाली में जरूर शामिल करें ये विशेष चीजें, जानिए किस भोग से होंगी माता प्रसन्न
जानिए कन्यापूजन में किन चीजों को परोसना शुभ होता है.

Navratri 2024: नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रि में अष्टमी और नवमी का बहुत ज्यादा महत्व है. नवमी और अष्टमी (Ashtami) के दिन माता स्वरूप कन्याओं के पूजन (Kanya Pujan) की परंपरा है. इस दिन कन्यापूजन किया जाता है और कन्याओं को खास चीजों का भोग लगाया जाता है. कन्यापूजन से नवरात्रि व्रत को पूर्ण माना जाता है. कन्यापूजन के लिए तरह-तरह के पकवान तैयार किए जाते हैं. इसमें माता की प्रिय चीजों को शामिल किया जाता है. इससे माता प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से घर में सुख-शांति का वास होता है. आइए जानते हैं कन्यापूजन के दिन कन्याओं के भोग में किन चीजों को करना चाहिए शामिल.

Ashtami Wishes: नवरात्रि की अष्टमी पर आप भी सभी को भेज सकते हैं ये शुभकामना संदेश, मिलेगी मां दुर्गा की कृपा 

कन्यापूजन की सामग्री | Kanya Pujan Samagri

खीर

नवरात्रि के कन्यापूजन के लिए खीर बनाना अत्यंत शुभ होता है. खीर चावल, दूध और मेवों से तैयार करनी चाहिए. मान्यता है कि माता को मीठी खीर अत्यंत प्रिय है और वे इसके भोग से बेहद प्रसन्न होती हैं. 

हलवा और पूरी

माता रानी को भोग के रूप में हलवा और पूरी जरूर चढ़ाया जाता है. नवरात्रि में कन्यापूजन के लिए हलवा पूरी बनाना बहुत शुभ होता है. हलवा पूरी का भोग पाकर माता प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.

काले चने

नवरात्रि पर काले चने का प्रसाद जरूर बनाया जाता है. अपने घर कन्यापूजन के लिए तैयार किए जाने वाले व्यंजनों में काले चने को जरूर शामिल करें. हालांकि, काले चने में ज्यादा तेल मसालों का उपयोग करने से बचना चाहिए.

फल और मिठाई

हिंदू धर्म में फल और मिठाई के बिना भोग पूर्ण नहीं होता है. नवरात्रि में कन्या पूजन के व्यंजनों में फल और मिठाई भी शामिल करने चाहिए. मिठाई में विशेष रूप से दूध से तैयार होने वाली बर्फी, कलाकंद या पेड़े लिए जा सकते हैं. लड्डू या बताशे भी भोग में शामिल किए जा सकते हैं. इसके अलावा मौसम के अनुसार फल जैसे सेब या केले को भोग में शामिल करना चाहिए. 

इन बातों का रखें ध्यान

नवरात्रि में कन्यापूजन के लिए तैयार किए जाने वाले व्यंजनों को पूरी तरह से सात्विक होना चाहिए. इन्हें बगैर प्याज लहसुन के बनाना चाहिए और ज्यादा तेल मसाले के उपयोग से बचना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
खांसते-खांसते परेशान होने के बजाय इन 5 नुस्खों को देख लीजिए आजमाकर, Cough की हो जाएगी छुट्टी 
नवरात्रि पर कन्यापूजन की थाली में जरूर शामिल करें ये विशेष चीजें, जानिए किस भोग से होंगी माता प्रसन्न
करीना कपूर की तरह चाहिए ग्लोइंग फेस तो जानिए कौन सा घरेलू नुस्खा स्किन केयर रूटीन में फॉलो करती हैं बेबो
Next Article
करीना कपूर की तरह चाहिए ग्लोइंग फेस तो जानिए कौन सा घरेलू नुस्खा स्किन केयर रूटीन में फॉलो करती हैं बेबो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com