विज्ञापन
This Article is From May 16, 2024

गर्मी में थाइज आपस में रंगड़ने से छिल जाती हैं तो Rujuta Diwekar की बताई बस यह एक एक्सरसाइज सारी परेशानी कर देगी दूर

अगर आपको भी चलते समय थाईज आपस में टकराने की दिक्कत होती है या फिर ऐसा लगता है कि आपका पोश्चर ठीक नहीं है तो रुजुता दिवेकर की बताई एक्सरसाज आपके काम आ सकती है. 

गर्मी में थाइज आपस में रंगड़ने से छिल जाती हैं तो Rujuta Diwekar की बताई बस यह एक एक्सरसाइज सारी परेशानी कर देगी दूर
इस एक्सरसाइज से दूर होगी थाइज आपस में टकराने की दिक्कत. 

Fitness: ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें चलते हुए थाइज के आपस में टकराने की दिक्कत होती है. गर्मियों के मौसम में अगर इस तरह थाइज आपस में टकराती हैं तो रगड़ खाकर छिलने लगती हैं. अगर आपको भी इसी तरह की दिक्कत होती है तो न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर (Rujuta Diwekar) के पास इस परेशानी का इलाज है. रुजुता दिवेकर सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट और वेलनेस एक्सपर्ट हैं जो अपने सोशल मीडिया पर खानपान से लेकर वर्कआउट और हेल्दी लिविंग के सुझाव और हैक्स वगैरह शेयर करती रहती हैं. अपने ऐसी ही एक वीडियो में रुजुता बता रही हैं कि चलते हुए आपस में थाइज टकराने की दिक्कत (Chafing) कैसे दूर होगी. 

IAS एक्सपर्ट विकास दिव्यकीर्ति सर से जानिए बच्चों के पढ़ने का सही समय, दिन में पढ़ें या रात में

रुजुता दिवेकर का कहना है कि अगर वेस्टर्न ड्रेसेस पहनकर आपकी हिप्स बाहर निकली हुईं और पेट लटकता हुआ दिखता है या फिर इनर थाइज आपसे में टकराने से जलने लगती हैं तो इसके लिए एक आसान सी एक्सरसाइज (Exercise) से इस दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है. 

आप भी गुस्से में बच्चे पर कभी भी उठा देती हैं हाथ तो कर रही हैं बड़ी गलती, साइकाइट्रिस्ट ने बताया बच्चे पर क्या पड़ता है प्रभाव 

इस एक्सरसाइज को करने के लिए आपको एक ईंट के टुकड़े या वुडेन की ईंट की जरूरत होगी. सीधे खड़े होकर दोनों थाइज के बीच में इस ईंट को रखें और आउटर थाइज से जोर लगाकर इस ईंट को पैरों के बीच में पकड़े रखें. ईंट को पैरों के बीच में रखते हुए ही आपको उत्तकासन करना है. ईंट जांघों के बीच पकड़े हुए ही नीचे की तरफ बैठना शुरू करें और बैलेंस के लिए हाथों को सामने की तरफ फैलाएं. अब वापस पहले की मुद्रा में आ जाएं. इस एक्सरसाइज को आपको रोजाना 5 बार करना है. 3 महीनों में आपको चलने में आ रही दिक्कत दूर होगी, आप फिट दिखेंगे और कंफर्टेबल फील करने लगेंगे. 

रुजुता कहती हैं कि इस एक्सरसाज को करते हुए नीचे जाने पर फोकस ना करें, इससे आपकी हिप्स (Hips) और बैक का हिस्सा पीछे की तरफ निकलने लगेगा. आपको सीधे रहते हुए नीचे की तरफ झुकना है बैक बाहर निकालते हुए नहीं. 

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com