विज्ञापन

बालों पर इन 2 तरीकों से लगाना शुरू कर दिया तेल तो लंबे, घने और मोटे होने लगेंगे आपके केश 

Thick Hair: बालों की सही तरह से देखरेख की जाए तो बालों को बढ़ने और घना बनने में मदद मिलती है. यहां जानिए किस तरह बालों पर तेल लगाएं कि हेयर ग्रोथ तेजी से होने लगे. 

बालों पर इन 2 तरीकों से लगाना शुरू कर दिया तेल तो लंबे, घने और मोटे होने लगेंगे आपके केश 
Right Way Of Oiling Hair: बालों पर तेल लगाने का सही तरीका जानें यहां. 

Hair Growth: बालों का झड़ना ऐसी दिक्कत है जिससे अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. हेयर ग्रोथ ना हो तो बाल छोटे रह जाते हैं और झड़ते हैं तो सिर पर गंजापन नजर आने लगता है. ऐसे में तनाव बढ़ता है और तनाव भी हेयर फॉल का कारण बनने लगता है. जब दिक्कत इतनी ज्यादा बढ़ जाए तो कुछ बेसिक चीजों को सही करने की जरूरत होती है. जैसे बालों पर सही तरह से तेल लगाया जाए तो उससे भी बालों को फायदा मिलता है और बालों के झड़ने (Hair Fall) में गिरावट देखने को मिलती है. साथ ही, बालों का बढ़ना शुरू हो जाता है सो अलग. यहां जानिए क्या है बालों पर तेल (Hair Oil) लगाने का सही तरीका जिससे बालों की लंबाई और मोटाई दोनों बेहतर होने लगती हैं. 

डॉक्टर ने बताया किस समय लेने चाहिए विटामिन बी12 सप्लीमेंट्स, यह है सही समय

बालों पर तेल लगाने का सही तरीका | Right Way Of Oiling Hair 

तेल लगाने के समय का रखें ध्यान

बालों पर जिस तेल को लगाया जा रहा है वो हेयर टाइप के हिसाब से होना चाहिए. साथ ही, बालों पर तेल लगाने के समय पर भी ध्यान देना जरूरी है. अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा ऑयली हैं तो बालों पर तेल मालिश करके बहुत ज्यादा देर तक लगाकर नहीं रखना चाहिए. इससे बालों पर बिल्ड अप जम सकता है, गंदगी जम सकती है और बाल चिपचिपे नजर आने लगते हैं. वहीं, ड्राई बाल हों तो रातभर भी बालों पर तेल लगाकर रखा जा सकता है. कोशिश करें कि बालों को धोने से एक घंटा पहले बालों पर तेल लगाएं और मालिश करके एक घंटे बाद सिर धो लें. इससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है और बालों का झड़ना भी रुकता है. 

हल्का गर्म तेल लगाएं 

तेल हल्का गर्म (Warm Oil) होता है तो जड़ें उसे बेहतर तरह से सोख पाती हैं. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों को जड़ों से बढ़ने में मदद मिलती है. नारियल तेल, बादाम का तेल, अरंडी का तेल या फिर आंवले का तेल लगा रहे हैं तो तेल को हल्का गर्म करें और हथेली पर लेकर सिर पर लगाएं. उंगलियों से स्कैल्प की मालिश करें और बालों के सिरों पर हल्का तेल लगा लें. 

इन बातों का रखें ध्यान 

बालों पर जरूरत से ज्यादा तेल लगाने से परहेज करें. इससे स्कैल्प क्लोग्ड हो सकती है, सिर पर गंदगी और डेड स्किन सेल्स जमने लगती हैं और बाल धो लेने के बाद भी चिपचिपे नजर आते हैं सो अलग. तेल लगाने के बाद बालों को गर्म पानी से धोने से परहेज करें. इससे बालों का रूखापन बढ़ सकता है और हेयर डैमेज होता है सो अलग. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डॉक्टर ने बताया किस समय लेने चाहिए विटामिन बी12 सप्लीमेंट्स, यह है सही समय
बालों पर इन 2 तरीकों से लगाना शुरू कर दिया तेल तो लंबे, घने और मोटे होने लगेंगे आपके केश 
क्या आप भी नहीं ले पाते हैं 7 घंटे की नींद, तो वीकेंड पर नींद को पूरा करें, हार्ट प्रॉब्लम से लेकर इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
Next Article
क्या आप भी नहीं ले पाते हैं 7 घंटे की नींद, तो वीकेंड पर नींद को पूरा करें, हार्ट प्रॉब्लम से लेकर इन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com