Hair Care: चावल रसोई का एक ऐसा अनाज है जिसका इस्तेमाल ना सिर्फ स्किन केयर में बल्कि हेयर केयर में भी खूब किया जाता है. चावल (Rice) को सही तरह से लगाया जाए तो यह बालों की कायापलट करने में कारगर होता है. चावल में अमीनो एसिड्स होते हैं जो हेयर ग्रोथ को बेहतर करते हैं. इन एसिड्स से प्रोटीन और केराटिन का प्रोडक्शन बढ़ता है. इसके अलावा, चावल स्कैल्प को मॉइश्चराइज्ड रखता है और बालों का झड़ना रोकता है. स्प्लिट एंड्स की दिक्कत और डैंड्रफ की दिक्कत भी चावल के इस्तेमाल से नहीं होती है. आपने चावल के पानी को सादा तो बालों पर कई बार लगाया होगा आज जानिए चावल से किस तरह शैंपू (Rice Shampoo) बनाकर लगाया जाता है और किस तरह यह शैंपू बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है.
टमाटर से भी किया जा सकता है फेशियल, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप Tomato Facial करने का तरीका
बालों के लिए चावल का शैंपू | Rice Shampoo For Hair
बालों को बढ़ाने के लिए चावल का शैंपू बनाया जा सकता है. इस शैंपू या राइस क्लेंजर (Rice Cleanser) को बनाने के लिए 2 चम्मच चावल, कुछ करी पत्ते, कुछ गुड़हल के पत्ते, नीम के पत्ते, एक चम्मच चायपत्ती और एक चम्मच ही एलोवेरा जैल की जरूरत होगी. शैंपू बनाने के लिए सभी चीजों को एक कप पानी में डालकर उबालें और पकाएं. इसके बाद मिश्रण को ठंडा करने के बाद इसमें कोई भी शैंपू को थोड़ा सा मिला लें.
बस तैयार है आपका राइस क्लेंजर. इस क्लेंजर से बालों को धोया जा सकता है. बालों पर पानी डालें और फिर चावल वाले इस मिश्रण को बालों पर उड़ेलें और फिर हल्के हाथों से मल लें. इससे सिर की अच्छी सफाई हो जाती है. इसके बाद सिर पर पानी डालें और अच्छे से बाल धोकर साफ कर लें. हर हफ्ते या फिर 15 दिन में एक बार इस चावल के क्लेंजर से बालों को धोना बेहद फायदेमंद रहता है.
इस तरह भी लगा सकते हैं चावलडैमेज्ड बालों को रिपेयर करने के लिए चावल का पानी सिर पर लगाया जा सकता है. चावल को पकाकर या फिर भिगोकर चावल का पानी तैयार करें. इस चावल के पानी को सादा ही सिर पर लगाएं और इससे सिर को धोएं. बालों को चावल के पानी से शाइन मिलती है और हेयर फॉलिकल्स को पोषण मिलता है. चावल के पानी में विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है. चावल के पानी को लगाने का एक और तरीका है. चावल के पानी में एलोवेरा जैल मिलाकर भी लगाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं