How To Celebrate Republic Day 2025: 26 जनवरी 1950 को हमारे देश को स्वाधीनता मिली थी और हमारा संविधान (Indian Constitution) लागू हुआ था. ऐसे में 26 जनवरी का दिन देश की आजादी और सम्मान का दिन होता है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर साल स्कूल, कॉलेज, संगठनों में तरह-तरह के आयोजन किए जाते हैं और लोग देश सेवा में योगदान करते हैं. ऐसे में इस गणतंत्र दिवस (26 January) को अगर आप भी स्पेशल बनाना चाहते हैं और समाज और देश की बेहतरी के लिए कुछ करना चाहते हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पांच ऐसे तरीके जिससे आप अपने गणतंत्र दिवस को और बेहतरीन तरीके से सेलिब्रेट (Celebration on republic day) करके समाज में कुछ अच्छा योगदान दे सकते हैं.
गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करने के पांच अनोखे तरीके (Five unique ways to celebrate Republic Day)
झंडा फहराने से करें दिन की शुरुआत (Start With Flag Hoisting)
गणतंत्र दिवस के मौके पर सबसे पहले आप अपने घर, सोसायटी, कॉलोनी, स्कूल-कॉलेज आदि में सुबह के समय तिरंगा फहराएं, तिरंगे को सलाम करें, वंदे मातरम या राष्ट्रीय गीत गाएं. घर में बच्चों और परिवार वालों के साथ टीवी पर परेड देखें, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लें और इसके बाद कुछ समाज सेवा जरूर करें.
अनाथों के साथ समय बिताएं (Spend time with orphans)
गणतंत्र दिवस के दिन छुट्टी है. ऐसे में अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घूमना फिरना पार्टी करना छोड़कर अनाथालय या गरीब बस्तियों में जाकर अनाथ बच्चों के साथ या जरूरतमंदों के साथ समय बिताएं. उन्हें जरूरत की चीजें जैसे- खाना खिलाएं, यह बहुत नेक काम होगा और देश के लिए आपकी तरफ से बेहतरीन योगदान रहेगा.
पुराने कपड़ों का दान करें (Donate old clothes)
कोई भी त्योहार हो या कोई ओकेजन हो आप नए कपड़े जरूर खरीदने होंगे, लेकिन पुराने कपड़े अलमारी में पड़े-पड़े खराब हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप नए कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले अपने पुराने कपड़ों को अलमारी से बाहर निकालें और ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को दान करके उनकी मदद करें. इससे न केवल आप कुछ अच्छा करेंगे, बल्कि दूसरों के जीवन में खुशियां भी ला सकते हैं.
स्वच्छता या सफाई अभियान चलाएं (Run a cleanliness or sanitation campaign)
गणतंत्र दिवस के मौके पर आप अपने आसपास के लोगों को इकट्ठा करके साफ सफाई अभियान या स्वच्छता अभियान चला सकते हैं. आप अपने मोहल्ले को स्वच्छ कर सकते हैं या किसी स्कूल कॉलेज या बस्ती में जाकर वहां की साफ सफाई का बीड़ा भी उठा सकते हैं, यह एक सरल और इफेक्टिव तरीका है देश की सेवा करने के लिए.
जरूरतमंद की मदद करें (Help the needy)
गणतंत्र दिवस के मौके पर आप किसी पास के अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर गरीब या बीमार लोगों की मदद कर सकते हैं. इसके अलावा किसी गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाकर उसे काबिल और होनहार बना सकते हैं. वहीं, आप गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी वृद्ध आश्रम जाकर बुजुर्गों को दवा दिला सकते हैं, उनके साथ समय बिता सकते हैं, ये बहुत अच्छा तरीका है गणतंत्र दिवस मनाने का.
गौ या पशु सेवा (cow or animal service)
गणतंत्र दिवस के मौके पर आप किसी लावारिस पशु या गाय की सेवा कर सकते हैं, उन्हें चारा खिला सकते हैं या फिर किसी पेट रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा बन सकते हैं. इंसानों
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं