विज्ञापन

शादीशुदा जिंदगी में हमेशा बनी रहेगी मिठास, बस अपना लें ये कुछ आदतें

Relationship Tips For Married Couples: कई बार देखा गया है कि कुछ छोटी बातें रिश्ते में खटास पैदा करने का काम देती हैं, अगर इन्हें ठीक नहीं किया गया तो ये रिलेशनशिप के लिए खतरनाक हो जाती हैं.

शादीशुदा जिंदगी में हमेशा बनी रहेगी मिठास, बस अपना लें ये कुछ आदतें
आपके रिश्ते को हमेशा ताजा रखेगी ये चीजें

Relationship Tips: किसी भी कपल के लिए उनके रिश्ते में नयापन और प्यार काफी जरूरी होता है. खासतौर पर शादी के बाद जब दो लोग एक साथ रहने लगते हैं तो कई चीजों का ध्यान रखना होता है. कई लोगों की शादीशुदा जिंदगी कुछ गलतियों के चलते खराब हो जाती है, वहीं कुछ लोग इसे एन्जॉय करते हैं और एक दूसरे की खूब केयर करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपकी शादीशुदा जिंदगी के लिए काफी जरूरी हैं. अगर आपने इन्हें अपनी जिंदगी में अपना लिया तो रिश्ते की मिठास कई सालों तक बनी रहेगी और आप हमेशा खुश रहेंगे. 

रिश्ते में नहीं आने दें दरार

किसी भी रिश्ते में अगर एक बार दरार आ गई तो उसे ठीक करना काफी मुश्किल हो जाता है, रिश्ते की ये गांठ लगातार उलझती जाती है और एक दिन वो टूटने की कगार पर पहुंच जाता है. इसीलिए रिश्ते को शुरुआत से ही ठीक रखना काफी जरूरी है. इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होता है. 

रिस्पेक्ट करना जरूरी

शादी के बाद पति और पत्नी का एक दूसरी के प्रति सम्मान काफी जरूरी हो जाता है. अगर आप अपनी पत्नी का सम्मान करते हैं तो वो भी हमेशा आपको उसी नजर से देखेगी, वहीं जो लोग सरेआम पत्नी को डांटते हैं या फिर उसे सम्मान नहीं देते हैं, उनके रिश्ते में खटास आना शुरू हो जाता है. इसीलिए ध्यान रहे कि चाहे लड़ाई ही क्यों न हो रही हो, आपको सम्मान बनाए रखना है. 

करवा चौथ पर अपनी वाइफ को ऐसे सरप्राइज दे सकते हैं आप, ये चार तरीके आएंगे काम

छोटी-छोटी बातों पर करें तारीफ

किसी भी रिश्ते में मिठास तभी बढ़ती है, जब उसमें वक्त पर चीनी डाली जाए. ये चीनी आपके कुछ लफ्ज हो सकते हैं, इसीलिए जब भी मौका मिले, अपने पार्टनर की तारीफ करें और उसे बताएं कि वो आपके लिए कितना खास है. बिजी रहने के दौरान भी केयर करना और प्यार का इजहार करना इसका सबसे अच्छा तरीका है. 

बिना बात की जिद छोड़ें

कुछ रिश्ते सिर्फ इसलिए टूट जाते हैं, क्योंकि उनमें दोनों पार्टनर की अपनी जिद होती है. जब भी कुछ बात होती है तो दोनों ही अपनी गलती नहीं मानते हैं और चाहते हैं कि सामने वाला ही आकर बात करे. ऐसा होने पर कई बार चीजें और ज्यादा खराब होने लगती हैं. इसीलिए झगड़े को काफी लंबा नहीं खींचना चाहिए और बात की पहल करनी चाहिए. भले ही नाराजगी हो, लेकिन इस दौरान एक दूसरे की केयर करना नहीं छोड़ना चाहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com