Rats Home Remedies: घर में एक बार चूहे आ जाते हैं तो फिर जाने का नाम नहीं लेते. ये चूहे घर में आतंक मचा देते हैं. इन्हें पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया भी जाए तो ये पिंजरे में नहीं आते और घर में मदमस्त यहां से वहां घूमते रहते हैं. ये चूहे कागज वगैरह तो काटते ही हैं, साथ ही कपड़े कुतर जाते हैं, खाना झूठा कर देते हैं और इन्हें यहां से वहां घूमता देखकर डर लगता है सो अलग. ऐसे में यहां जानिए किस तरह इन चूहों से छुटकारा पाया जा सकता है. घर की ही कुछ चीजें इन चूहों को भगाने में असरदार होती हैं.
माथे पर दिखने लगी हैं लकीरें तो आज से ही मलना शुरू कर दीजिए यह तेल, झुर्रियां कम होने लगेंगी
चूहों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Rats
प्याज आएगा कामचूहों को भगाने में प्याज का अच्छा असर दिखता है. प्याज चूहों के लिए जानलेवा साबित होता है. ऐसे में प्याज को चूहों के ठिकानों पर या जहां भी चूहे आकर घूमते हैं वहां रखा जा सकता है. इससे चूहे मर जाते हैं या दूर भागने लगते हैं.
बेकिंग सोडा करें इस्तेमालएक कप चीनी, एक कप बेकिंग सोडा (Baking Soda), एक कप आटा या कॉर्नमीन और थोड़े से चॉक्लेट पाउडर को साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट से छोटी-छोटी गोलियां तैयार कर लें. इन बेकिंग सोडा बॉल्स से चूहे मर जाते हैं. चूहों के लिए इस घरेलू जहर को आसानी से बनाया जा सकता है. बस इस बात का ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा बॉल्स बच्चों की पहुंच से दूर रहें.
काली मिर्च का घोलचूहों पर काली मिर्च का भी अच्छा असर दिखता है. काली मिर्च की गंध चूहों को अच्छी नहीं लगती है. ऐसे में काली मिर्च को चूहों पर छिड़का जा सकता है. इसके अलावा काली मिर्च को पानी में मिलाएं और इस पानी को स्प्रे बोतल में डालकर चूहों पर छिड़क दें. काली मिर्च का यह पानी चूहों का खात्मा कर देगा.
एसेंशियल ऑयल का स्प्रेपेपरमिंट ऑयल, लेमन ऑयल और सिट्रेनेला ऑयल ऐसे एसेंशियल ऑयल्स हैं जो चूहों से छुटकारा दिलाने में कारगर होते हैं. ऐसे में एसेंशियल ऑयल का स्प्रे बनाकर चूहों पर छिड़का जा सकता है. एसेंशियल ऑयल का स्प्रे बनाने के लिए एक कप पानी में 2 चम्मच एसेंशियल ऑयल डालें. इसे मिक्स करके स्प्रे बोतल में डालें और चूहों पर छिड़कें. एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल करने का एक और तरीका है. इसमें रूई डुबोएं और इस रूई को चूहों के ठिकानों के आस-पास रख दें. इस रूई को हर हफ्ते बदला जा सकता है.
पौधे भी आते हैं कामऐसे कुछ पौधे हैं जिन्हें अगर घर में लगाया जाए तो चूहे दूर रहते हैं. लैवेंडर और डैफोडिल के पौधे घर में लगाने पर चूहे (Choohe) दूर रहने लगते हैं. इसके अलावा, तेज पत्ता भी चूहों को दूर रखने में असरदार होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं