Skin Care: जब उम्र बढ़ने लगती है तो जायजतौर पर त्वचा पर लकीरें और झुर्रियां पड़ना शुरू हो जाती हैं. लेकिन, कई बार स्किन का सही तरह से ध्यान ना रखने पर भी स्किन समय से पहले बूढ़ी होने लगती है. चेहरे पर पड़ने वाली इन लकीरों की वजह धूप का बुरा असर, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना, खानपान का अच्छा ना होना और जीवनशैली की बुरी आदतें भी हो सकती हैं. ऐसे में यहां जानिए किस तेल को लगाने पर माथे पर दिखने वाली लकीरें (Forehead Lines) कम हो सकती हैं. साथ ही, यहां ऐसे घरेलू नुस्खे दिए जा रहे हैं जो झुर्रियों को कम करने में असरदार हो सकती हैं.
माथे की लकीरों को कम करने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Reduce Forehead Lines
नारियल का तेलमाथे पर दिखने वाली लकीरों को कम करने में नारियल के तेल (Coconut Oil) के फायदे नजर आ सकते हैं. नारियल के तेल में हेल्दी फैटी एसिड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा पर नजर आने वाली झुर्रियों को दूर करने का काम करते हैं. साथ ही, इसमें लौरिक एसिड और विटामिन ई भी होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद है और फाइन लाइंस को कम करने में असरदार है. ऐसे में रोजाना माथे पर नारियल के तेल को मला जा सकता है. नारियल का तेल त्वचा को एंटी-एजिंग गुण देता है, इससे स्किन की कसावट बढ़ती है और झुर्रियां कम होने में मदद मिलती है.
अंडे की सफेदीहफ्ते में 1-2 बार इस नुस्खे को आजमाकर देखा जा सकता है. माथे की लकीरें कम होने लगें और झुर्रियां ना पड़ें इसके लिए अंडे की सफेदी को लगा सकते हैं. अंडे का सफेद हिस्सा स्किन को टाइट करने में मददगार होता है. इसे माथे पर लगाकर 10 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें.
शहद, नींबू का रस और विटामिन ईयह फेस मास्क एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर है और इस चलते स्किन को टाइटनिंग गुण देता है. इसे माथे पर लगाने से स्किन की कसावट बढ़ती है और लकीरें हल्की पड़ना शुरू हो जाती हैं. मास्क बनाने के लिए एक चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रस और विटामिन ई कैप्सूल के साथ ही थोड़ा सा दही लेकर मिला लें. इस मास्क को पूरे चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखा जा सकता है.
केले का फेस मास्कझुर्रियां कम करने के लिए केले के फेस मास्क को भी लगा सकते हैं. इस फेस मास्क को बनाने के लिए केले का टुकड़ा लेकर उसे मसल लें. इसमें एक चम्मच संतरे का जूस एक एक चम्मच सादा दही मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस क्रीमी मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. चेहरा निखर जाता है.
एलोवेराताजा एलोवेरा का नियमित इस्तेमाल भी फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में असर दिखाता है. इसे स्किन पर लगाने के लिए एलोवेरा का ताजा गूदा जस का तस चेहरे पर मल लें. इसे 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं या फिर रातभर भी लगाकर रखा जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं