विज्ञापन

Raksha Bandhan Wishes, Images: मीठे झगड़े और प्यारी तकरार...यहां से चुनकर भेजें रक्षाबंधन के बेस्ट बधाई संदेश और Photos

Happy Raksha Bandhan Wishes: यहां हम भी आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं. आप इन्हें अपनों के साथ शेयर कर राखी के पावन पर्व की बधाई दे सकते हैं.

Raksha Bandhan Wishes, Images: मीठे झगड़े और प्यारी तकरार...यहां से चुनकर भेजें रक्षाबंधन के बेस्ट बधाई संदेश और Photos
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan Wishes: रक्षाबंधन में अब बस एक दिन बाकी है. इस साल भाई-बहन का ये त्योहार कल यानी शनिवार, 9 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में हर ओर त्योहार को लेकर रौनक देखने को मिल रही है. इसके साथ ही बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. ऐसे में यहां हम भी आपके लिए कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं. आप इन्हें अपनों के साथ शेयर कर राखी के पावन पर्व की बधाई दे सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

रक्षाबंधन पर यहां से चुनकर भेजें बधाई संदेश (Happy Raksha Bandhan Wishes, Images, Quotes)

Latest and Breaking News on NDTV

राखी का आया त्योहार, 
खुशियों की छाई बहार, 
भाई की कलाई पर बंधा है बहना का प्यार. 

हैप्पी रक्षाबंधन 2025

Latest and Breaking News on NDTV

 

धागो से बांधा है अपने दिल का एहसास, 
हमेशा बना रहे मेरा और आपका साथ. 

Happy Raksha Bandhan 2025

Latest and Breaking News on NDTV

 

इसे समझो न रेशम का तार भैया, 
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया.

Happy Raksha Bandhan 2025

Latest and Breaking News on NDTV

 

भाई तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार,
यही दुआ करते हैं हम बार-बार.

रक्षाबंधन की बधाई

भाई बहन के प्यार का बंधन है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, 
चाहे ढूंढ लो सारा जहान.

हैप्पी रक्षाबंधन 

Latest and Breaking News on NDTV

 

मीठे झगड़े और प्यारी तकरार,
इन्हीं में छुपा है भाई-बहन का प्यार,
रक्षाबंधन लाया है बधाई अपार,
खुश रहो तुम हर बार.

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

Latest and Breaking News on NDTV

कच्चे धागों का है ये बंधन,
प्यार भरी है इसकी हर एक धड़कन,
बहन का प्यार और भाई का साथ,
मुबारक हो राखी का ये पावन दिन खास.

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com