विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2023

भगवान कृष्ण के भक्त राधा के ये 7 नाम जरूर रखते हैं अपनी लाडली के, आप भी चुनें यह भक्तिभरा प्यारा नाम

Baby girl names in hindi : घर में बिटिया रानी हुई है, तो आप कान्हा के अतिप्रिय ये नाम रखकर अपनी बेटी को भाग्यशाली बना सकते हैं. दरअसल, राधा के ये नाम सबसे ज्यादा लोकप्रिय और लकी माने गए हैं.

भगवान कृष्ण के भक्त राधा के ये 7 नाम जरूर रखते हैं अपनी लाडली के, आप भी चुनें यह भक्तिभरा प्यारा नाम
Radha rani names : राधा के इन नामों का अर्थ भी उन्हीं की तरह बहुत सुंदर है.

Baby Girl Name Baaed On Radha: अपनी लाडली के लिए किसी प्यारे से नाम की तलाश में हैं तो समझिए कि राधा नाम (Name) पर आपकी खोज खत्म हो सकती है. ये वही नाम है जिसे खुद श्याम की मुरली ही पुकारा करती थी. भजन भी तो यही कहता है कि ‘श्याम तेरी मुरली पुकारे राधा नाम…'. (Radha Name) अब अगर आप सीधे सीधे राधा ही नाम नहीं रखना चाहते तो इसी अर्थ के दूसरे नाम भी रख सकते हैं. ऐसे एक दो नहीं पूरे छह नाम हैं जो भगवान कृष्ण (Bhagwan Krishna) के लिए राधा ही हैं और उन्हें अतिप्रिय भी हैं. इन नामों का अर्थ भी उन्हीं की तरह बहुत सुंदर है.

v0qvo83

 राधा के नाम पर रखें बेटी का नाम (Baby girl names based on Radha names.)

राधिका

ये नाम ही भगवान कृष्ण के बांसुरी सा मधुर सुनाई देता है. राधा को राधिका भी कहा जाता था. आपकी प्यारी सी बिटिया पर ये नाम खूब जंचेगा भी.

मोहिनी

जिस राधा ने दुनिया के सबसे बड़े रास रचाने वाला मन मोह लिया हो उसके लिए इससे बेहतर नाम क्या हो सकता है. अपनी सुंदर बिटिया को आप ये नाम दे सकते हैं.

वृंदा

वृंदावन की राधा का ये नाम उनके जन्मस्थान  का परिचय देता है. राधा को कई स्थानों पर वृंदनेश्वरी कहकर भी पुकारा जाता है.

गोपिका

गोपियों से घिरे रहने वाले कान्हा को राधा सबसे प्रिय थीं. जिन्हें गोपिका भी कहा गया.

किशोरी

भगवान कृष्ण को किशोर नाम से जाना जाता है. इसलिए राधा का नाम पड़ा किशोरी.

वृत्तिका 

ये नाम भी भगवान कृष्ण ने राधा को दिया था. ये नाम भी उन्हें अतिप्रिय माना जाता है. अगर बिटिया का नाम व वर्ण पर आया है तो उसे वृत्तिका नाम दिया जा सकता है.

केशवी

केशव थे भगवान कृष्ण और उनकी प्रिय राधा को नाम मिला केशवी. खूबसूरत केश  यानी बालों वाली बेटी पर ये नाम खूब फबेगा.

ऋद्धिका

राधा की तरह जो घर में खुशियां और समृद्धि लाए ऐसी लाडली के लिए इससे सुंदर और भला क्या नाम हो सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Name For Daughter, Daughters, Baby Girl Name, बेटी के लिए लेटेस्ट नाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com