Natural hair dye : प्याज का रस बालों के स्वास्थ्य के लिए, विशेष रूप से बालों के झड़ने और सफेद होने की समस्या के लिए एक जाना पहचाना उपाय है. इसका उपयोग दशकों से घरेलू उपचार के रूप में किया जाता रहा है. क्या आप अपने बालों की देखभाल के लिए प्याज का रस इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं? तो आज हम यहां पर सफेद बालों (white hair) को काला करने के लिए प्याज के छिलके से तैयार हेयर डाई के बारे में बताने जा रहे हैं.
प्याज का छिलका हेयर कलर डाई
इसके लिए आप कुछ प्याज के छिलके ले लीजिए. इस कड़ाही में तब तक भूनें जब तक वो काले ना हो जाएं. फिर उन्हें कड़ाही से निकालकर मिक्सी जार में पीस लीजिए. इसके बाद इसे एक छोटी बाउल में पलट दीजिए. फिर इसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल और नारियल तेल डालकर मिश्रण अच्छे से बना लीजिए. इसके बाद हेयर डाई ब्रश से पूरे बालों में इसे लगा लीजिए. अब आप इस डाई को लगभग 1 घंटे तक लगाकर रखें फिर हेयरवॉश ले लीजिए. यह नुस्खा आप हफ्ते में 15 दिन पर अपना लेते हैं तो आपके सफेद बाल धीरे-धीरे गायब होने लग जाएंगे.
ब्लोटिंग, सिर दर्द, बढ़ते वजन का पर्मानेंट इलाज है ये योगासन, रोज खाली पेट बस 45 सेकेंड है करना
कॉफी हेयर मास्क
- इसको बनाने के लिए आपको 01 कटोर दही, 2 से 3 चम्मच कॉफी पाउडर, दो टेबलस्पून ऑलिव ऑयल, 1 से 2 चम्मच शहद चाहिए.
- इन सारे इंग्रीडिएंट्स को एक बाउल में अच्छे से मिला लीजिए. फिर आप हेयर रूट और लेंथ में अच्छे से लगाकर 30 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद आप हेयर वॉश कर लीजिए.
- इस हेयर मास्क को अप्लाई करने के बाद आप महसूस करेंगी आपके बाल पहले से कहीं ज्यादा मुलायम हो गए हैं. इस मास्क को तैयार करने में इस्तेमाल की गई सामग्री दही रुसी की समस्या से राहत दिलाएगी साथ ही बालों में नमी बनाए रखने का भी काम करेगी. यह आपके बालों की अच्छी कंडीशनिंग करती है. शहद भी बालों में नमी बनाए रखने का काम करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
रणवीर के सामने फैंस ने की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के ट्रेलर की तारीफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं