
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) का एक और वीडियो वायरल, उनका गाना सुन झूमने लगे लोग
- प्रिया प्रकाश का एक और वीडियो वायरल
- इस बार गाती हुई आईं नज़र
- हवा-हवा पर डांस भी किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
प्रिया प्रकाश (Priya Prakash) का एक और वीडियो वाय़रल हो गया है. आंखें मटकाने और हाथों से बंदूक चलाने के बाद अब प्रिया (Priya Prakash Varrier,) गाने भी लगी हैं. जी हां, प्रिया अनिल कपूर की फिल्म मुबारकां में रिमेक हुए गाने हवा-हवा खूशबू लुटा दे गाने को गाती दिखीं. गाना गाने के साथ-साथ वो नाचने भी लगीं.
आंखें मटकाने के लिए ऐसे हुआ था Priya Prakash का मेकअप, सामने आया Video
वीडियो में आप देखेंगे कि प्रिया फुल मस्ती में लोगों के साथ गाना गा रही हैं और डांस भी कर रही हैं. ये वीडियो प्रिया प्रकाश के दोस्त अरुण कुमार की शादी के फंक्शन का है जहां प्रिया प्रकाश एक सिंगर के साथ सुर मिलाती नज़र आ रही हैं. इस शादी में प्रिया प्रकाश ने डिज़ाइनर अंडली वर्मा की पीच कलर की खूबसूरत सीक्वन साड़ी पहनी हैं.
इस शादी में वो अकेली नहीं बल्कि उनके साथ फिल्म 'ओरू अदार लव' के को-स्टार रोशन अब्दुल रऊफ भी मौजूद थे.
आपको बता दें वैलेंटाइन डे से वायरल हुए वीडियो ने प्रिया प्रकाश को रातों-रात स्टार बना दिया और उन्हें "Viral Personality Of The Year" के खिताब से भी नवाजा गया.
इशारों और फ्लाइंग किस के बाद अब प्रिया ने खेली 'BF' के साथ होली, वीडियो हुआ वायरल
प्रिया प्रकाश वारियर मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)' के रिलीज होने से पहले ही पॉपुलर हो चुकी थीं. यह उनकी पहली फिल्म थी. लेकिन 26 सेकंड के इस वीडियो ने उन्हें फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही इंटरनेट क्वीन बना दिया था. ये 'मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi)' सॉन्ग के वीडियो में उनकी आंखों के इशारे ही थे, जिसने पूरे देश को उनका फैन बना दिया था.
देखें वीडियो - प्रिया प्रकाश बोलीं NDTV से - समझ नहीं आ रहा, खुशी पर कैसे काबू पाऊं
आंखें मटकाने के लिए ऐसे हुआ था Priya Prakash का मेकअप, सामने आया Video
वीडियो में आप देखेंगे कि प्रिया फुल मस्ती में लोगों के साथ गाना गा रही हैं और डांस भी कर रही हैं. ये वीडियो प्रिया प्रकाश के दोस्त अरुण कुमार की शादी के फंक्शन का है जहां प्रिया प्रकाश एक सिंगर के साथ सुर मिलाती नज़र आ रही हैं. इस शादी में प्रिया प्रकाश ने डिज़ाइनर अंडली वर्मा की पीच कलर की खूबसूरत सीक्वन साड़ी पहनी हैं.
इस शादी में वो अकेली नहीं बल्कि उनके साथ फिल्म 'ओरू अदार लव' के को-स्टार रोशन अब्दुल रऊफ भी मौजूद थे.
आपको बता दें वैलेंटाइन डे से वायरल हुए वीडियो ने प्रिया प्रकाश को रातों-रात स्टार बना दिया और उन्हें "Viral Personality Of The Year" के खिताब से भी नवाजा गया.
इशारों और फ्लाइंग किस के बाद अब प्रिया ने खेली 'BF' के साथ होली, वीडियो हुआ वायरल
प्रिया प्रकाश वारियर मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)' के रिलीज होने से पहले ही पॉपुलर हो चुकी थीं. यह उनकी पहली फिल्म थी. लेकिन 26 सेकंड के इस वीडियो ने उन्हें फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही इंटरनेट क्वीन बना दिया था. ये 'मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi)' सॉन्ग के वीडियो में उनकी आंखों के इशारे ही थे, जिसने पूरे देश को उनका फैन बना दिया था.
देखें वीडियो - प्रिया प्रकाश बोलीं NDTV से - समझ नहीं आ रहा, खुशी पर कैसे काबू पाऊं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं