अंकित श्वेताभ: कई लोगों को गार्डनिंग (Gardening Habits) करना बहुत अच्छा लगता हैं. वो अपना सबसे ज्यादा समय अपने घर के बगीचे में ही बीताते हैं. लेकिन कई बार वो गार्डनिंग के नियमों (Gardening Tips for home) पर ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से उनके पौधे या तो सूख जाते हैं या सड़ जाते हैं. हर पेड़ या पौधे को पानी, खाद के साथ सही धूप की भी जरूरत होती है. लेकिन इसकी भी एक लिमिट है. किसी प्लांट को धूप नहीं चाहिए होती हैं और कुछ को हर समय धूप में रखने की जरूरत होती है. लेकिन किसी प्लांट को अगर जरूरत से अधिक मिलेगी तो ये उसके लिए बहुत हानिकारक हो सकता हैं. आइए आपको बताते हैं कि ज्यादा सनलाइट किसी पौधे पर क्या असर डाल सकता है.
ज्यादा सनलाइट से पौधे दिखाते हैं ये बदलाव (Disadvantages of Extra Sunlight for plants)
मुड़ जाएंगी पत्तियांजब पौधे ज्यादा समय तक सीधे धूप के संपर्क में रहते हैं तो इससे उनकी पत्तियां मुड़ने (Curly Leaves of Plants) लगती हैं. असल में ऐसा पौधे खुद को धूप से बचाने के लिए करती हैं और खूद के पत्ते को किसी छाते की तरह यूज करती है. साथ ही इससे उनको पानी रिटेन करने में मदद मिलती है.
तेज धूप में लंबे समय तक रहने से पत्तियां अपना नेचुरल हरा कलर छोड़ देती हैं. ये प्रोसेस किसी भी और चीज की ही तरह होता है जहां डायरेक्ट सनलाइट के कारण रंग फिका पड़ने लगता है. अगर आपके पौधे की पत्तियां पीली रंग की हो गई हैं तो ध्यान दें कि वो धूप वाली जगह पर अधिक समय के लिए ना रहें.
पौधे का ग्रोथ प्रभावित होनावैसे तो किसी भी पौधे के ग्रोथ के लिए धूप बहुत जरूरी चीज होती है, लेकिन अगर ये जरूरत से ज्यादा मिल जाए तो इससे ग्रोथ एफेक्ट भी हो सकती है. अधिक धूप मिलने के कारण पौधे की मिट्टी से पोषक तत्व और पानी लेने की क्षमता प्रभावित हो सकती है. इस तरह पौधे सही तरह से ग्रोथ नहीं कर पाता है.
जो फोटोसिंथेसिस की प्रक्रिया धूप में ही होती हैं वो भी जरूरत से ज्यादा धूप मिलने के कारण प्रभावित होती है. पौधा धूप से खूद को बचाने के लिए और पानी की कमी को कम करने के लिए अपने स्टोमेटा को बंद कर सकते हैं. इसकी वजह से प्लांट में कार्बन डाइऑक्साइड का प्रवेश सीमित मात्रा में होता है और फोटोसिंथेसिस प्रोसेस धीमी हो जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं