Blouse Design: शादियों का सीजन एक बार फिर से शुरू होने वाला है और अब तैयारी है कि शादी में क्या पहना जाए. बता दें कि साड़ी एक ऐसी ड्रेस है जो हर फंक्शन में पहनने में अच्छी लगती है. लेकिन आप इसे और स्पेशल और खास बना सकते हैं अपने ब्लाउज की डिजाइन से, आप सिंपल साड़ी में अच्छी सी डिजाइन वाला ब्लाउज बनाकर पहनते हैं तो हर किसी के नजरें आप पर ही टिकी रहेंगे. आप अगर अपने लुक को कुछ ट्रेंडी और ट्रेडिशनल रखना चाहते हैं तो हमारे पास हैं आपके लिए कुछ ऐसी ब्लाउड डिजाइन के ऑप्शन्स जो आपको जरूर पसंद आएंगे. जिसे आप साड़ी के साथ वियर करके सुंदर नजर आ सकती हैं.
ट्रेंडी ब्लाउज की डिजाइंस (Trendy Blouse Design)
क्रिस-कॉस डिजाइन ऑफ शोल्डर ब्लाउज
ब्लाउज का ये डिजाइन आपके लुक को और बेहतर बना सकता है. जब आप क्रिस कॉस डिजाइन वाला ऑफ शोल्जर ब्लाउज पहनेंगी तो ये आपके लुक को डीसेंट लुक देगा. इस डिजाइन का ब्लाउज साड़ी को भी एक ग्रेसफुल लुक देगा. ये आपके लुक को सिंपल और ग्लैमरस बनाएगा.
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
अट्रैक्टिव और ग्लैमरस लुक के लिए आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी वियर कर सकती हैं. आप इसको फुल भी बनवा सकती हैं या हाफ स्लीव्स का. इसके साथ ही आप इसे पफ डिजाइन में भी बनवा सकती हैं. ऐसी स्लीव्स के साथ ब्लाउज और भी ज्यादा सुंदर नजर आएगा.ॉ
ये भी पढ़ें: Gel Nail Art Designs: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बनवाएं जेल नेल आर्ट, यहां देखें ट्रेंडी डिजाइन
ऑफ शोल्डर
साड़ियों के साथ ये ऑफ शोल्डर ब्लाउज का डिजाइन भी काफी खूबसूरत लगेगा.
ये डिजाइन भी आपके लुक को एक अलग लेवल पर ले जाएगा.
वी नेक ब्लाउज के गले का डिजाइन आपके लुक को एक क्लासी अंदाज देगा. ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा.
अगर आप कुछ फ्लेयर जैसा पहनने की सोच रही हैं तो ये ब्लाउज का डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.
तो बस अब आपके पास है ब्लाउज की सुंदर सी डिजाइन्स तो अब इंतजार किस चीज का करना है. बस आपके पास फोटोज है, डिजाइन है तो जाइए और अपने लुक को खास बनाने के लिए इस तरह के ब्लाउज के डिजाइन बनवा लें.
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं