विज्ञापन

अगर आप भी शरीर के इन हिस्सों पर लगाते हैं परफ्यूम, तो हो जाएं सावधान

Perfume: परफ्यूम लगाते समय सही जगह का चुनाव बेहद जरूरी है. गलत जगह पर लगाने से स्किन इरिटेशन और एलर्जी हो सकती है, जबकि सही जगह पर लगाने से खुशबू लंबे समय तक बरकरार रहती है.

अगर आप भी शरीर के इन हिस्सों पर लगाते हैं परफ्यूम, तो हो जाएं सावधान
हर रोज़ परफ्यूम यूज़ करते हैं? ये जगहें हैं स्किन के लिए खतरा

Do not apply perfume on these body parts: परफ्यूम सिर्फ खुशबू ही नहीं बल्कि, पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस को भी बूस्ट करता है. यही वजह है कि ज्यादातर लोग रोजाना इसे इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि परफ्यूम लगाने के भी कुछ सही और गलत तरीके होते हैं? अगर आप इसे गलत जगह पर अप्लाई करेंगे तो यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

कहां नहीं लगाना चाहिए परफ्यूम? । how to apply perfume

सबसे पहले तो चेहरे और आंखों के आसपास परफ्यूम बिल्कुल न लगाएं. इन हिस्सों की स्किन बेहद सेंसिटिव होती है और परफ्यूम में मौजूद केमिकल्स यहां जलन, एलर्जी और रैशेस का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा, कट या चोट लगी हुई जगह पर भी परफ्यूम लगाने से बचें. इससे इंफेक्शन और इरिटेशन बढ़ सकती है. एक और आम गलती है अंडरआर्म्स और नाभि के आसपास पर परफ्यूम छिड़कना. यहां की त्वचा नाजुक होती है और लगातार केमिकल्स का असर स्किन इरिटेशन का कारण बन सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

कहां लगाना चाहिए परफ्यूम? । where not to apply perfume

  • अगर आप चाहते हैं कि परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बनी रहे और स्किन भी सुरक्षित रहे, तो आपको इसे सही जगह पर लगाना चाहिए.
  • कलाई पर परफ्यूम लगाने से खुशबू लंबे समय तक रहती है.
  • गर्दन के पीछे परफ्यूम छिड़कने से यह धीरे-धीरे फैलता है और ज्यादा असरदार लगता है.
  • कानों के पास हल्का सा परफ्यूम लगाने से भी इसकी फ्रेग्नेंस पूरे दिन तक टिकी रह सकती है.
Latest and Breaking News on NDTV

गौर करने वाली बात । side effects of perfume

परफ्यूम को हमेशा थोड़ी दूरी से स्प्रे करें और इसे कपड़ों पर भी हल्का सा छिड़का जा सकता है. इससे खुशबू और ज्यादा समय तक टिकती है और स्किन पर सीधा असर नहीं पड़ता.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com