Resolutions For Each Zodiac Sign : आज देश 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हर साल की तरह इस बार भी इस राष्ट्रीय पर्व का मुख्य आकर्षण नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली भव्य परेड है जो सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. परेड देश की सांस्कृतिक और सैन्य विविधता को प्रदर्शित करती है, जिसमें विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी झांकियां, लोक नृत्य और संगीत प्रदर्शित करते हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको देश के प्रति अपनी भक्ति भावना और समर्पण को व्यक्त करने का तरीका बताने जा रहे हैं. दरअसल, हम आपको राशि के अनुसार देश भक्ति से जुड़े क्या रेजोल्यूशन आपको करने चाहिए उसके बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए आइए जानते हैं.
26 जनवरी रेजोल्यूशन - 26 January resolution
मेष (मार्च 21 - अप्रैल 19) : मेष राशि के जातक आप स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर युवाओं को साफ सफाई के प्रति जागरुक कर सकते हैं. इसके अलावा रक्तदान कर सकते हैं. आपकी छोटे-छोटे कार्यों देश में सकारात्मक बदलाव ला सकता है.
वृषभ (20 अप्रैल - 20 मई): इस गणतंत्र दिवस पर समाज की नींव को मजबूत करने का संकल्प लें। पेड़ लगाएं, किसी उपेक्षित पार्क को ठीक करें.
मिथुन (21 मई - 20 जून): इस राशि के लोग एक सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आयोजित करें. देश की संस्कृति के प्रचार-प्रसार में योगदान देने का संकल्प लीजिए.
कर्क (21 जून – 22 जुलाई): कर्क, राशि आप इस गणतंत्र दिवस के मौके पर भंडारे का आयोजन करें. जरूरतमंदों की मदद करें. आपकी सहानुभूति एक मजबूत समुदाय का निर्माण कर सकती है.
सिंह (23 जुलाई – 22 अगस्त): सिंह राशि के लोग सड़क, नाले, शिक्षा से जुड़ी अपने इलाके की समस्या के लिए आवाज उठाएं. आप लोगों के प्रतिनिधि बनिए.
कन्या (23 अगस्त – 22 सितंबर): कन्या राशि इस गणतंत्र दिवस पर, अपने समुदाय की प्रणालियों को बेहतर बनाने का संकल्प लें. स्थानीय सरकारी समिति में शामिल हों, सार्वजनिक सेवाओं में सुधार का सुझाव दीजिए.
तुला (23 सितंबर – 22 अक्टूबर): तुला, आप कूटनीतिज्ञ और सद्भाव के साधक हैं. इस गणतंत्र दिवस पर, आप अंतरधार्मिक संवाद आयोजित करें, विवादों में मध्यस्थता करें या सक्रिय रूप से सुनने का अभ्यास करें. आपकी निष्पक्षता की भावना शांतिपूर्ण वातावरण बना सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं