Daughter Wedding: शादियों का सीजन चल रहा है और इस वक्त हर दुल्हन के माता पिता यही चाहते हैं कि उनकी बेटी की शादी धूमधाम से बिना किसी रुकावट के हो जाए. लेकिन पेरेंट्स (Parents) की चिंता सिर्फ शादी हो जाने से ही खत्म नहीं हो पाती, सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनकी बेटी (Daughter) शादी के बाद खुशहाल जीवन जिए और उसे फ्यूचर में किसी बात की दिक्कत ना आए. ऐसे में पेरेंट्स को चाहिए कि अपनी बेटी की लाइफ और फ्यूचर को अच्छा बनाने के लिए बेटी को पहले ही कुछ खास बातों की जानकारी दें. मां बाप को बेटी को शादी से पहले ये बातें सिखानी होंगी ताकि उसकी मैरिड लाइफ (Married Life) में कोई दिक्कत ना आए और उसका फ्यूचर भी अच्छा रहे.
शरीर में नजर आएं ये खास लक्षण तो समझ जाइए आपको हो रहे हैं हेल्दी पीरियड्स
बेटी को शादी से पहले सिखाएं ये बातें | Things To Teach Your Daughter Before Marriage
मां बाप को अपनी बेटी को सही फैसले लेने के बारे मे जानकारी देनी चाहिए. बेटी किसी के थोपे हुए फैसले को मानने की बजाय ऐसे फैसले करे जिससे उसका और उसके परिवार का भला होने वाला हो. बेटी को ये भी सिखाएं कि वो जो फैसले कर रही है, उसका दूसरों पर भी असर पड़ेगा. इसलिए बेटी को समय के साथ सही फैसले लेने की शिक्षा दें.
बेटी जब किसी नए रिश्ते में जा रही है तो शुरुआत में थोड़ी बहुत कहा सुनी होनी स्वाभाविक होती है. नए रिश्तों में अक्सर कुछ झगड़े होते हैं. लेकिन उसे समझाएं कि सामने वाले की गलती निकालने से पहले अपनी गलती पर भी विचार करे. अगर बेटी ऐसा करेगा तो रिश्ता टूटने की बजाय संभल जाएगा. हालांकि उसे ये भी समझाएं कि बिना किसी कारण दूसरे की गलती को अपने ऊपर ना लादें.
बेटी को सिखाइए कि कैसा भी वक्त हो निकल जाता है. इसलिए अगर परेशानी है तो सुख भी आएंगे. बेटी को मुश्किल समय में संयम और समझदारी से काम लेने की हिदायत देंगे तो आपकी बेटी किसी भी चुनौती का सामना कर सकती है.
अपनी बेटी को आत्मनिर्भर बने रहने की सलाह दें. उसे दूसरों पर निर्भर रहने की सलाह ना दें क्योंकि आत्मनिर्भरता ही सबसे बड़ा सुख है. उसे अपनी मेहनत पर विश्वास करने की बात सिखाएं ताकि वो किसी के दबाव में कभी ना रहे.
बेटी को समझाएं कि अगर मैरिड लाइफ में उससे कोई गलती होती है तो माफी मांगने में गुरेज ना करें. उसे बताएं कि मांगने से इंसान छोटा नहीं होता. हालांकि उसे ये भी बताएं कि बिना गलती के माफी मांगना भी गलत है.
Ayurvedic तरीके से छुड़ाएं स्मोकिंग की लत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं