Nostradamus Prediction For 2025 : देश दुनिया में कई ऐसे फेमस लोग हैं जिनकी भविष्यवाणी समय-समय पर सामने आई हैं और काफी हद तक सच भी हुईं हैं. इसी कड़ी में वर्ल्ड फेमस भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस इस समय काफी चर्चा में हैं. जिनकी 2025 को लेकर 5 भविष्यवाणियों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और जो आपके रोंगटे खड़े कर सकती हैं. उन्होंने अपनी बुक में भविष्य में होने वाली घटनाओं का वर्णन किया. उनकी तरफ से की गई कई भविष्यवाणियां बाद में सच साबित हुई, जिसके कारण उनकी प्रसिद्धि और बढ़ी. कौन सी हैं वे 5 भविष्यवाणियां आइए जानते हैं.
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
2025 के लिए नास्त्रेदमस की 5 भविष्यवाणियां (5 Nostradamus Prediction For 2025)
कौन थे नास्त्रेदमस?
नास्त्रेदमस का जन्म 1503 में फ्रांस में हुआ था, अपने समय के एक फेमस भविष्यवक्ता थे. उन्हें दुनिया भर में उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है. नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणियां 'लेस प्रोफेटीज़' नामक बुक में लिखी थीं, जो 1555 में पब्लिश हुई थी. इस बुक में उन्होंने कई घटनाओं, नेचुरल डिजास्टर, वॉर और पॉलिटिकल चेंजेस के बारे में भविष्यवाणी की थी. 1566 में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी भविष्यवाणियां आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. तो चलिए जानते हैं की 2025 को लेकर उन्होंने क्या भविष्यवाणी की थी.
1.तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी
नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणियों में 2025 में दुनिया के बड़े देशों के बीच एक भयंकर युद्ध होने की बात कही थी. उनके अनुसार, यह युद्ध दुनिया में बहुत बड़ी तबाही का कारण बन सकता है. यह युद्ध न केवल देशों के बीच संघर्ष को बढ़ाएगा, बल्कि इसके कारण लाखों लोग इफेक्टिव हो सकते हैं और ग्लोबल क्राइसेस पैदा हो सकता है.
2.ग्लोबल इकोनॉमिक क्राइसेस
नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणियों में ग्लोबल एक्सोनॉमिक क्राइसेस की बात भी कही थी. जिसमें दुनिया भर की इकोनॉमी पर असर हो सकता है. उनके अनुसार, इस प्रॉब्लम से एक या दो देश नहीं, बल्कि पूरी दुनिया इफेक्टिव होगी. खासकर मैक्सिको और लैटिन अमेरिकी देशों के साथ-साथ यूरोप भी इस संकट से जूझेगा. यह इकॉनोमी डिक्लाइन बिज़नेस, इंडस्ट्रीज और गवर्मेंट को गंभीर रूप से प्रभावित करेगी, जिससे अनएम्प्लॉयमेंट, इंफ्लेमेशन और डेब्ट बढ़ सकता है.
3. एक्सट्रीम क्लाइमेट चेंज
नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणियों में 2025 में अत्यधिक जलवायु परिवर्तन (extreme climate change) होने की बात कही थी. उनके अनुसार, 2025 में ऐसी गर्म हवाएं चलेंगी, जो पहले कभी महसूस नहीं की गईं. यह एक्सट्रीम हीट और क्लाइमेट में बदलाव का संकेत है. नास्त्रेदमस का मानना था कि इस क्लाइमेट चेंज का सबसे ज्यादा असर यूरोपीय देशों पर होगा. वहां के तापमान में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो सकती है, जिससे सूखा, बाढ़, और दूसरे नेचुरल डिजास्टर हो सकते हैं.
4. अकाल और सामाजिक तनाव
नास्त्रेदमस के अनुसार, 2025 में वैश्विक खाद्य सुरक्षा संकट (global food insecurity) बहुत बढ़ जाएगा. जिससे दुनिया के कमजोर हिस्सों में फूड इनसिक्योरिटी और अधिक बढ़ जाएगी. इसके कारण इन क्षेत्रों में भूख और कुपोषण की समस्या और भी गंभीर हो सकती है. साथ ही 2025 में आने वाली नेचुरल डिजास्टर, जैसे सूखा, बाढ़ और तूफान, इस संकट को और बढ़ा देंगी. यह स्थिति समाज के सबसे कमजोर वर्गों को और प्रभावित करेगी, जिससे इनसिक्योरिटी और संघर्ष बढ़ सकते हैं.
5. टेक्नोलॉजी बढ़ेगी
नास्त्रेदमस के अनुसार, 2025 में टेक्नोलॉजी का तेजी से विकास होगा और बढ़ती टेक्नोलॉजी हमारी डेली लाइफ पर डीप इफ़ेक्ट डालेगी. वे मानते थे कि आने वाले समय में टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो जाएगी कि यह हमारी लाइफस्टाइल और अन्य चीज़ों को कंट्रोल करने लगेगी. उदाहरण के तौर पर, स्मार्ट डिवाइस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन का बढ़ता इस्तेमाल हमारे वर्क लाइफ और लाइफस्टाइल को ईजी बनाने के साथ-साथ, इसे पूरी तरह से कंट्रोल भी कर सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं