विज्ञापन

New Year 2025: नए साल पर दोस्तों को दीजिए ये 6 खास गिफ्ट्स, घिसे-पिटे उपहारों से बना लीजिए दूरी 

New Year Gifts: हर साल गिफ्ट में भला मग या फ्रेम क्यों दिए जाएं जब आप दोस्तों को यूनिक गिफ्ट्स दे सकते हैं. इन गिफ्ट्स को पाकर दोस्तों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी.

New Year 2025: नए साल पर दोस्तों को दीजिए ये 6 खास गिफ्ट्स, घिसे-पिटे उपहारों से बना लीजिए दूरी 
New Year Gift Ideas: नए साल पर देने के लिए परफेक्ट हैं ये गिफ्ट्स. 

New Year 2025: दिसंबर के महीने के आखिरी दिनों में साल की शुरुआत में दोस्त एकदूसरे को गिफ्ट्स देना पसंद करते हैं. दोस्तों के अलावा, अपने करीबी लोगों को या ऑफिस के दोस्तों को भी नए साल पर गिफ्ट्स (New Year Gifts) दिए जा सकते हैं. ज्यादातर दोस्त एकदूसरे को गिफ्ट्स देते तो हैं लेकिन दोस्त की पसंद का ख्याल नहीं रखते या फिर खुद से ही ऐसे गिफ्ट्स देते हैं जो उस तरह के नहीं होते जिन्हें पाकर किसी को खुशी महसूस हो. ऐसे में घिसे-पिटे गिफ्ट्स देने के बजाय दोस्तों को यूनिक और खास गिफ्ट्स भी दिए जा सकते हैं. यहां ऐसे गिफ्टिंग आइडियाज (Gift Ideas) दिए जा रहे हैं जिनमें से कुछ भी आप अपने बजट के अनुसार दोस्त के लिए खरीद सकते हैं. 

New Year 2025: अलमारी में पड़ी है वाइट ड्रेस तो न्यू ईयर पार्टी के लिए ऐसे करें स्टाइल, सेलेब्रिटीज से लें इंस्पिरेशन

नए साल के लिए गिफ्ट आइडियाज | Gift Ideas For New Year

चंकी जूलरी 

लड़कियों को चंकी जूलरी गिफ्ट में दी जा सकती है. गोल्डन या सिल्वर कलर की जूलरी लड़कियां हर तरह के आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं. आप ऑनलाइन भी जूलरी खरीद सकते हैं. कोशिश करें कि ये जूलरी देखने में अलग हो और आम जूलरी लेने के बजाय कुछ हटकर लिया जाए.

फिटनेस ट्रैकर 

लड़के-लड़कियों को इस तरह के गिफ्ट्स दिए जा सकते हैं. खासकर फिटनेस फ्रीक्स को ऐसे गिफ्ट्स अच्छे लगते हैं. फिटनेस ट्रैकर वॉच खासतौर से लोगों को अच्छी लगती है. आप अपने बजट के अनुसार और ब्रांड को ध्यान में रखकर फिटनेस ट्रैकर (Fitness Tracker) खरीद सकते हैं. 

ट्रैवल का सामान 

युवाओं में घूमने-फिरने का अलग ही क्रेज होता है. ऐसे में ट्रैवल एसेंशियल्स गिफ्ट में दिए जा सकते हैं. इस तरह के ट्रैवल वाले गिफ्ट्स सभी को बेहद पसंद आते हैं. आप ट्रैवलिंग के लिए बैग्स, ट्रैवल बैग के लिए ट्रैक्टर, हाइकिंग या ट्रेकिंग वाले टूल्स भी गिफ्ट में दे सकते हैं. 

बुक लवर्स के लिए लाइब्रेरी मेंबरशिप 

ऐसी कई लाइब्रेरी हैं जहां पर बिना मेंबरशिप के ज्यादा देर तर नहीं रुक सकते हैं. ऐसे में बुक लवर्स (Book Lovers) के लिए लाइब्रेरी की मेंबरशिप दी जा सकती है. लाइब्रेरी मेंबरशिप से लाइब्रेरी से किताबें ली जा सकती हैं और वहां घंटों तक पढ़ने के लिए बैठा जा सकता है. 

स्पा या सैलून का वाउचर 

आजकल स्पा या सैलून के वाउचर पॉपुलर गिफ्ट ऑप्शंस (Popular Gift Options) हैं. आप अपने बजट के हिसाब से दोस्तों को स्पा या सैलून का वाउचर गिफ्ट कर सकते हैं.

कुछ कस्टमाइज करवाया हुआ गिफ्ट 

दोस्तों के लिए कुछ कस्टमाइज करवाकर गिफ्ट दिया जा सकता है. इस तरह के गिफ्ट्स में हैंडमेड गिफ्ट्स (Handmade Gifts) भी हो सकते हैं जिन्हें आप किसी से बनवा सकते हैं या खुद बनाने की कोशिश कर सकते हैं. बाजार से क्रोशे किए हुए फूल वगैरह गिफ्ट के अच्छे ऑप्शंस हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com