विज्ञापन

New Year 2025: नए साल पर देखनी है बर्फ तो घूम आएं दिल्ली के पास ये 5 हिल स्टेशन, वादियों में खो जाएगा मन 

Snowfall Near Delhi: अगर आप भी नए साल पर किसी बर्फ वाली जगह पर घूमने निकलना चाहते हैं तो यहां देख लीजिए लिस्ट. वापस आएंगे ढेर सारी यादों के साथ.

New Year 2025: नए साल पर देखनी है बर्फ तो घूम आएं दिल्ली के पास ये 5 हिल स्टेशन, वादियों में खो जाएगा मन 
Best Places To Visit On New Year: दिल्ली के आस-पास की ये जगहें बर्फबारी देखने के लिए हैं परफेक्ट.

Travel: नए साल पर बहुत से लोग बाहर घूमने-फिरने का प्लान बनाते हैं. इन दिनों पर ज्यादातर लोग बर्फ वाली जगहों पर घूमना पसंद करते हैं. कहते हैं व्यक्ति को जिंदगी में एक ना एक बार बर्फबारी (Snowfall)  का मजा जरूर लेना चाहिए. ऐसे में अगर आप भी नए साल पर बर्फ देखना चाहते हैं तो दिल्ली के आस-पास के इन 5 हिल स्टेशन (Hill Station) की सैर पर निकल सकते हैं. यहां आपको प्रकृति की अनूठी छटा देखने को मिलेगी और आप बर्फबारी का आनंद भी ले पाएंगे. 

New Year 2025: नए साल पर दोस्तों को दीजिए ये 6 खास गिफ्ट्स, घिसे-पिटे उपहारों से बना लीजिए दूरी 

दिल्ली के आस-पास मिलेगा बर्फबारी का मजा 

मनाली 

दिल्ली से 540 किलोमीटर दूर है मनाली. नए साल पर 3 से 4 दिनों के लिए मनाली (Manali) की ट्रिप प्लान की जा सकती है. मनाली में ना सिर्फ बर्फबारी देखने को मिलेगी बल्कि यहां के वॉटरफॉल्स, खूबसूरत वादियां और प्राकृतिक सौंदर्य दिल में उतर जाते हैं. मनाली में एडवेंचर स्पॉर्ट्स के लिए भी जाया जा सकता है. 

शिमला 

सबसे पॉपुलर टूरिस्ट प्लेसेस (Popular Tourist Places) में से एक है शिमला जो दिल्ली से 342 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां चंडीगढ़ से होते हुए आराम से पहुंचा जा सकता है. शिमला में मॉल रोड, रिज और टॉय ट्रेन का मजा उठाया जा सकता है. यहां आक, पाइन और देवदार के पेड़ों से लेकर बर्फ से ढके खूबसूरत रास्ते आपका मन मोह लेंगे. 

चोपता 

उत्तरखंड के कई पहाड़ी इलाकों में पूरा-पूरा साल बर्फबारी होती है. इन्हीं में से एक है चोपता. यहां 2 से 3 दिनों की ट्रिप प्लान की जा सकती है. चोपता (Chopta) दिल्ली से 376 किलोमीटर दूर है. यहां दोस्तों के साथ ट्रेक पर निकला जा सकता है. 

मसूरी 

दिल्ली से 312 किलोमीटर दूर स्थित मसूरी में बर्फबारी का मजा लेने के लिए जाया जा सकता है. यहां पर आप आराम से 2-3 दिन बिता सकते हैं. मसूरी के पास ही लैंडोर है जहां की शांति और सुकून आपको दिल्ली की भीड़ में वापस लौटने से रोक लेगी. देहरादून से एक-डेढ़ घंटे में मसूरी पहुंचा जा सकता है. 

नैनीताल 

नैनीताल (Nainital) की दूरी दिल्ली से 329 किलोमीटर की है. नैनीताल में इस साल बर्फबारी हो रही है जो दूर-दूर से टूरिस्ट्स को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं. नैनीताल में मॉल रोड घूमा जा सकता है. नैनी लेक जा सकते हैं, यहां ढेरों मंदिर हैं और पास ही नौकुचियाताल है. नेचर लवर्स के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com