New Year 2022: नया साल 2022 आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में नए साल की तैयारियां जोरो पर हैं. हर कोई अपने नए साल को बेहतरीन और यादगार बनाने के लिए कई तरह के प्लान बना रहा है. अगर आप नए साल को सेलिब्रेट करने की जगह को लेकर कंफ्यूज हैं, तो परेशान न हो. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे बेहतरीन पार्टी डेस्टिनेशन (Party Destinations for New Year), जो पुराने साल को अलविदा और नए साल का वेलकम (New Year 2022 Welcome) करने के लिए बेस्ट हैं. यहां आप दिल खोलकर नए साल का लुफ्त उठा सकते हैं. इतना ही नहीं यहां आप फैमिली और फ्रेंडस के साथ भी चिल आउट कर सकते हैं.
न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट के लिए बेस्ट हैं ये जगहें | Best Places For New Year Celebration Party
डलहौजी
भारत में डलहौजी को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहां जाता हैं. यहां की खूबसूरती हर किसी को अपना दीवाना बना सकती है. यहां कि खूबसूरत पहाड़िया और प्रकृतिक नजारा आपको खूब भाएगी. ऐसे में अपने पार्टनर के साथ इस साल नए साल को मनाने के लिए इस खास जगह को जरूर चुना जा सकता है. अगर आपको नए साल के सेलिब्रेशन पार्टी के साथ-साथ किसी रोमांटिक जगहों पर भी घूमना है तो डलहौजी आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है.
Tourist Destinations: हिमानी शिवपुरी ने की 'झीलों के शहर' भोपाल की तारीफ, जानिए इस शहर की खूबी
गोकर्णा
गोकर्णा शांत माहौल वाली जगह है. अगर आप कुछ शांत माहौल में पाने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल की पार्टी सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो कर्नाटक के गोकर्णा जगह से बेहतर कोई और जगह नहीं हो सकती. यहां का महाबलेश्वर मंदिर बेहद मशहूर है. इसके अलावा यहां कई ऐतिहासिक जगहें है, जहां आप नए साल को आनंद ले सकते हैं.
गोवा
न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए गोवा बेस्ट जगह है. यहां आप बेहतरीन Beach पार्टी का लुत्फ उठा सकते हैं. बहुत से लोग जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी होते है, हर साल क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने गोवा आते हैं. यहां की पॉपुलर डीजे धुन आपके ट्रिप के ज़रूर चार चांद लगा सकती है. यहां कि Beach पार्टी और नाइट लाइफ के चर्चे भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं. अगर अभी तक न्यू ईयर का आपने कोई प्लान नहीं बनाया है तो जल्द ही अपने डेस्टिनेशन में शामिल करें.
मनाली
पहाड़ों के बीच नया साल मनाने का मजा ही कुछ और है. आप मनाली में अपने नए साल को काफी मजेदार बना सकता है. यहां आप बर्फीली पहाड़ी में रोड ट्रिप को इंजॉय कर अपने नए साल को यादगार बना सकते हैं.
पुडुचेरी
अगर आप गोवा जा-जा के थक चुके हैं तो उसका भी विकल्प है. अगली लिस्ट में आप पुडुचेरी को शामिल कर सकते हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पुडुचेरी बेस्ट लोकेशन साबित हो सकती है. यहां आपको फ्रांसीसी और भारतीय संस्कृति का मिश्रण बेहद अच्छा लगने वाला है.
केरल
यहां प्रकृति के बेहतरीन नजारों के साथ इंजॉय करने का मजा ही कुछ और है. अगर आप दक्षिण भारत में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए केरल सबसे बेस्ट जगह है. यहां प्रकृति के खूबसूरत नजारे और बीच पर होने वाली न्यू ईयर पार्टी का लोग जमकर लुत्फ उठाते हैं.
राजस्थान
राजस्थान में ऐसे कई जगह और शहर है जो इस न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. अगर आप पुराने किले और ऐतिहासिक जगहों के शौकीन हैं तो राजस्थान का जयपुर, उदयपुर आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसके साथ ही आप सांस्कृतिक नृत्य, कला, संगीत और राजस्थानी खाने का भी पूरा-पूरा मजा ले सकते हैं.
Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं