National Handloom Day 2024 : भारत में हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है. यह दिन देश की अर्थव्यवस्था और संस्कृति में हथकरघा बुनकरों के योगदान को मान्यता देता है और उनका सम्मान करता है. भारत के हथकरघा क्षेत्र में सांस्कृतिक विकास का एक लंबा इतिहास रहा है. यह पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है, चाहे वे जटिल डिजाइन हों या पारंपरिक पैटर्न और प्रिंट. यह दिन भारत की अपनी शानदार हथकरघा विरासत की रक्षा करने और बुनकरों और श्रमिकों को आजीविका सुनिश्चित करने के अधिक अवसरों के साथ सशक्त बनाने के लिए मनाया जाता है.
आपको बता दें कि हैंडलूम की साड़ियों की खासियत है कि आप इन्हें किसी भी ओकेजन पर पहनेंगी, तो आपको एलीगेंट और रॉयल दिखाता है. यह कभी भी चलन से बाहर नहीं होती हैं. या यूं कहें कि यह सदाबहार साड़ियां हैं. ऐसे में हम आपके लिए हैंडलूम दिवस पर कुछ ऐसी ट्रेंडिंग साड़ियां लेकर आए हैं, जिसे आप अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं. यह साड़ियां मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक का मिश्रण हैं.
पार्टी और फंक्शन के लिए हैंडलूम की ट्रेंडिंग साड़ियां
काजल अग्रवालएक्ट्रेस काजल अग्रवाल की पीले रंग की पट्टू साड़ी बहुत ही एलीगेंट और रॉयल लुक देगी. इसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं. शादी या पार्टी फंक्शन में.
राकुल प्रीतराकुल प्रीत की ये साड़ी भी आप किसी पार्टी, फंक्शन और त्योहार पर पहन सकती हैं. यह लुक भी आपको एक रॉयल लुक देगा.
अनुष्का शेट्टीअनुष्का की ये पिंक और ग्रीन सिल्क साड़ी भी आपको परफेक्ट पार्टी लुक देगा. इसको भी आप किसी भी मौके पर कैरी करेंगी तो भीड़ से अलग लगेंगी.
सोनाली बेंद्रेसोनाली की नीले रंग की साड़ी जिसे उन्होंने पीले रंग की साड़ी के साथ पेयर किया है आपको भीड़ से अलग लुक देगा. इसे आप ऑफिस की पार्टी में भी पहन सकती हैं.
दीपिका पादुकोणदीपिका की ये लाल रंग की बनारसी साड़ी किसी वेडिंग फंक्शन के लिए बहुत अच्छा है. यह भी आपको एक रॉयल लुक देगा. अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, तो फिर ये आपको जरुर कैरी करना चाहिए.
श्रिया सरनएक्ट्रेस की ये साड़ी भी आपको सबसे अलग लुक देगी. इसे भी आप किसी शादी पार्टी फंक्शन में पहन सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं