विज्ञापन

Doctor's Day Wishes: आज है डॉक्टर्स डे, जानिए इस दिन को मनाने का महत्व और भेजिए सभी Doctors को ये खास विशेज 

Doctor's Day 2025 Wishes: हर साल 1 जुलाई के दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. जानिए इस दिन को क्यों मनाया जाता है और किस तरह डॉक्टरों को दें इस दिन की शुभकामनाएं. 

Doctor's Day Wishes: आज है डॉक्टर्स डे, जानिए इस दिन को मनाने का महत्व और भेजिए सभी Doctors को ये खास विशेज 
Doctor's Day Messages: सभी डॉक्टरों को इन मैसेजेस को भेजकर कहें शुक्रिया. 

National Doctor's Day 2025: भारत में हर साल 1 जुलाई के दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. इस दिन को डॉक्टरों के त्याग, समर्पण और सभी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के जुनून का सम्मान करने के लिए मनाते हैं. इस दिन को मनाने का मकसद डॉक्टरों के लिए काम की जगह को बेहतर बनाना, जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना और उनके काम को आसान बनाने की कोशिश करना भी है. डॉक्टरों (Doctors) के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल लगता है और यही वजह है कि डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है. यहां जानिए हर साल 1 जुलाई के ही दिन राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस क्यों मनाते हैं (National Doctor's Day History). साथ ही, भेजिए सभी को डॉक्टर्स डे के खास विशेज. 

बार-बार हो रहा है Urine Infection? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताए असरदार नुस्खे, दूर हो जाएगी पेशाब में जलन और खुजली की दिक्कत

1 जुलाई को ही क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस | Why Doctor's Day Is Celebated On July 1 

भारत सरकार द्वारा पहला राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (First National Doctor's Day) साल 1991 में मनाया गया था. 1 जुलाई, 1882 में जन्मे डॉ. बिधान चंद्र रॉय एक प्रतिष्ठित चिकित्सक थे और चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस घोषित किया. डॉ. रॉय पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी थे और उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया था. बता दें कि 1 जुलाई 1962 के दिन ही डॉ. बिधान चंद्र रॉय (Dr. Bidhan Chandra Roy) का निधन हुआ था. 

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं (Doctor's Day Wishes)

आपका समर्पण, आपकी सेवा और आपकी मुस्कान, मरीज के लिए किसी दवा से कम नहीं होती.

डॉक्टर्स डे पर सलाम है आपको!

हैप्पी डॉक्टर्स डे! 

माता-पिता के बाद अगर कोई अच्छे से देखभाल करता है वह डॉक्टर है.

हैप्पी डॉक्टर्स डे! 

भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं कर पाते,
इसलिए धरती पर अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया.

हैप्पी डॉक्टर्स डे! 

डॉक्टर इस वास्तविक संसार के वास्तविक हीरो हैं, जो जीवन की रक्षा करते हैं.

हैप्पी डॉक्टर्स डे! 

जब आंसू होते हैं,
तो आप एक कंधे होते हैं.
जब दर्द होता है,
तो आप दवा होते हैं.
जब कोई त्रासदी होती है,
तो आप उम्मीद बनते हैं.

हैप्पी डॉक्टर्स डे! 

उन सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं जो हमेशा अपने मरीजों को सबसे पहले रखते हैं और उन्हें स्वास्‍थ जीवन का उपहार देते हैं.

हैप्पी डॉक्टर्स डे! 

एक अच्छे डॉक्टर होने के साथ-साथ आपके पास एक महान व्यक्तित्व हैं, जो हमारे दिलों में गर्मजोशी और खुशी लाते हैं.

हैप्पी डॉक्टर्स डे! 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com