विज्ञापन

क्या आप जानते हैं नाखून काटने का सही तरीका? डॉक्टर ने बताया यह बड़ी गलती करते हैं लोग

How To Cut Nails: सही तरह से नाखून ना काटे जाएं तो इनग्रोन नेल्स की दिक्कत हो सकती है. ऐसे में यहां जानिए नाखून काटने को लेकर डॉक्टर का क्या कहना है. इस सही तरीके को आप भी आजमा सकते हैं. 

क्या आप जानते हैं नाखून काटने का सही तरीका? डॉक्टर ने बताया यह बड़ी गलती करते हैं लोग
Nakhun Katne Ka Tarika: नाखून काटते समय सबसे आम गलती क्या है, जानिए यहां. 

Nail Care: नाखून काटना ऐसा काम है जो हम सभी को लगता है कि हमें आता है. लेकिन, अगर सही तरीका पता हो तो फिर नाखून काटने (Nail Cuting) के बाद नाखूनों में दर्द क्यों होने लगता है और नाखून टेढ़े-मेढ़े उगकर स्किन पर धंसने क्यों लगते हैं? असल में एक आम सी गलती है जो नाखून काटते समय हम सभी करते हैं. इस गलती के कारण इनग्रोन नेल्स की दिक्कत भी होने लगती है. ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मानव अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि नाखून किस तरह नहीं काटने चाहिए और नाखून काटने का सही तरीका क्या है. आप भी अगर यही गलती करते हैं तो संभल जाइए और जान लीजिए डॉक्टर की सलाह. 

किस विटामिन की कमी से पैर में झुनझुनी होती है? जानिए यह चींटी चढ़ने की दिक्कत कैसे होगी दूर

नाखून काटने का सही तरीका क्या है | Right Way Of Cutting Nails 

डॉ. मानव अरोड़ा ने बताया कि वे अक्सर देखते हैं कि लोग नाखून को इतना छोटा काट लेते हैं कि नाखून स्किन के अंदर धंसकर बढ़ने लगते हैं जिससे इनग्रोन टोनेल्स (Ingrowmn Toenails) की दिक्कत होने लगती है. इनग्रोन टोनेल्स का मतलब है दर्द, सूजन और कभी-कभी इंफेक्शन हो जाना. यह दिक्कत ना हो इसके लिए नाखून काटते समय ध्यान रखें कि आप हमेशा नाखून के साइड में छोटा सफेद किनारा ना काटें यानी नाखून को सीधा काटें और सफेद किनारों को जस का तस ही रहने दें. इससे नाखून स्किन पर नहीं धंसेगा. डॉक्टर का कहना है कि आप इलेक्ट्रिक नेल ट्रिमर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये सेफ होते हैं, इनसे नाखून को अच्छी शेप मिल जाती है और ये बच्चे-बड़े दोनों के लिए ही जेंटल होते हैं. 

नाखून की इस तरह करें देखभाल 
  • नाखून काटने से पहले उन्हें सॉफ्ट किया जा सकता है. अपने हाथों को कुछ देर गर्म पानी में भिगोकर रखा जाए तो इससे नाखून मुलायम हो जाते हैं और उन्हें घिसना या काटना आसान हो जाता है. 
  • सही टूल्स का इस्तेमाल करें. अगर नाखून कटर में धार नहीं है तो धार लाएं नहीं तो इससे नाखून घिसते हैं और सही तरह से कटते नहीं हैं. 
  • नाखून काट लेने के बाद उन्हें सही तरह से फाइल करें. नेल फाइलर से नाखून के खुरदुरे किनारों को घिसकर शेप दें. 
  • कई लोग सोशल मीडिया पर देखकर अपने क्यूटिकल्स (Cuticles) काट लेते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे अगर नेल इंफेक्शन (Nail Infection) हो गया तो लंबे समय तक ठीक नहीं होता है. 
  • अपने नाखून काट लेने के बाद उनपर तेल या मॉइश्चराइजर लगाएं. इससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com