विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2023

उंगली के नाखून पीले पड़ गए हैं तो घबराइए मत, किचन में से ये चीजें निकालकर रोज इतने मिनट रगड़ें, हो जाएंगे सफेद

How to get rid yellow nails naturally : नाखून पीले हो गए हैं तो परेशान ना होइए, इस तरह से हो जाएंगे आपके सारे नेल्स सफेद.

उंगली के नाखून पीले पड़ गए हैं तो घबराइए मत, किचन में से ये चीजें निकालकर रोज इतने मिनट रगड़ें, हो जाएंगे सफेद
why are my nails yellow at the tips : पीले नाखून ऐसे होंगे ठीक.

Nail care tips : हर इंसान को अपने शरीर के हर अंग (Personal hygiene) की साफ सफाई रखना चाहिए, खासकर जिस जगह का एक्सपोजर सबसे ज्यादा होता है क्योंकि सबसे ज्यादा नुकसान भी उन्हीं को होता है. जैसे हमारी स्किन, हाथ या नाखून, इसमें धूल, मिट्टी, प्रदूषण जैसी कई चीजें इफेक्ट करती है. खासकर नाखूनों में जो गंदगी जमा होती है, वह बहुत ही भद्दी लगती है और जब नाखून पीले पड़ जाते हैं, तो इन्हें साफ करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है या पार्लर जाकर मैनीक्योर (Manicure) या पेडीक्योर (Pedicure) करना पड़ता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर ही 5 तरीकों से अपने नाखूनों के पीलेपन को साफ कर सकते हैं.

जुओं ने बालों में जमा लिया है डेरा तो घर पर तैयार करें यह दवा, एक बार में हो जाएगा सबका काम तमाम

इस तरह से एकदम सफेद हो जाएंगे नाखून | nakhun ka pilapan kaise dur kare

नींबू का करें इस्तेमाल 

अगर आप नाखूनों के पीलेपन से परेशान है, तो नींबू की स्लाइस को अपने नाखूनों पर 10 से 15 मिनट के लिए रगड़े. इसे 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से अपने हाथ धो लें, इससे नाखूनों का पीलापन काफी हद तक कम हो जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करें 

विटामिन ई कैप्सूल ना सिर्फ स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि यह नेल्स को भी पोषण देता है. ऐसे में विटामिन ई की कैप्सूल काटे, इसके तेल को निकाले और रात को सोने से पहले नाखूनों में मसाज करके इसे रात भर रहने दें. आप देखेंगे कि इसके एक बार के इस्तेमाल से ही आपके नाखून चमकदार नजर आने लगेंगे.

संतरे के रस का करें इस्तेमाल

संतरे के रस में विटामिन सी पाया जाता है, जो अपने व्हाइटनिंग एजेंट के लिए जाना जाता है. ऐसे में आप एक कप गुनगुना पानी लेकर इसमें दो चम्मच संतरे के रस को  मिलाएं. इसके बाद 2 से 3 ड्रॉप जैतून के तेल का मिलाएं और नाखूनों को 10 मिनट डुबोकर अच्छी तरह से साफ कर लें.

Latest and Breaking News on NDTV
टी ट्री ऑयल से करें नाखूनों की सफाई 

टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो हमारे नाखूनों की केयर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. नाखूनों में किसी प्रकार की गंदगी, इंफेक्शन और पीलापन को दूर करने के लिए आप कोकोनट ऑयल में कुछ बंदे टी ट्री ऑयल को मिलाएं और इससे अपने नाखूनों की मसाज करें.

एप्पल साइडर विनेगर 

एप्पल साइडर विनेगर भी क्लीनिंग एजेंट का काम करता है, ऐसे में एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं. 10 से 15 मिनट के लिए नाखून को इस पानी में डुबोकर रखें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए अपने नाखूनों की सफाई कर लें. याद रखें कि एप्पल साइडर विनेगर को सीधे नाखूनों पर ना लगाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com