विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2025

देहरादून से 40 किलो मीटर की दूरी पर बसे इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर एक बार जाने के बाद वापस आने का नहीं करेगा मन

इस जगह पर आप ठंडी और गर्मी दोनों ही मौसम में दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं. आखिर यह जगह लोगों को इतनी पसंद क्यों है इसी के बारे में आज हम इस लेख में  आपको बताने जा रहे हैं..

देहरादून से 40 किलो मीटर की दूरी पर बसे इस खूबसूरत हिल स्टेशन पर एक बार जाने के बाद वापस आने का नहीं करेगा मन
देहरादून से 40 किलो मीटर की दूरी पर स्थित मसूरी शहर से आप हिमालय की चोटियों के शानदार नजारे देखने को मिलते हैं.

Dehradun Hill station : भारत के खूबसूरत राज्यों में से एक उत्तराखंड अपने एक से बढ़कर एक हिल स्टेशन के लिए पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है. उत्तराखंड खूबसूरत पहाड़ों और हरी-भरी वादियों, स्नो फॉल और तीर्थ स्थलों के लिए जाना जाता है. वैसे तो पूरा उत्तराखंड ही बहुत खूबसूरत है लेकिन यहां की सबसे ज्यादा जो फेमस जगह है वो है मसूरी. जहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं. इस जगह पर आप ठंडी और गर्मी दोनों ही मौसम में दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं. आखिर यह जगह लोगों को इतनी पसंद क्यों है, इसी के बारे में आज हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं..

किस उम्र के बाद माता-पिता को कर देना चाहिए बच्चों का बिस्तर अलग, जानिए यहां

देहरादून से 40 किलो मीटर की दूरी पर स्थित मसूरी शहर से आप हिमालय की चोटियों के शानदार नजारे देखने को मिलते हैं. यही नहीं शहर से 11 किलोमीटर की दूरी पर केंप्टी फॉल्स पर हर दिन सैकड़ों लोग आते हैं. यहां पर भट्ठा फॉल्स भी है जिसमें आप परिवार और दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं. 

आप मसूरी में मॉल रोड भी घूम सकते हैं. इसके अलावा आप लाल टिब्बा भी जा सकते हैं. यह बहुत ही खूबसूरत और शांत है. इस हिल स्टेशन पर देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं.

गर्मी में बेस्ट टाइम घूमने के लिए

आप यहां पर मार्च से जून तक जा सकते हैं. आप इन महीनों के दौरान प्राकृतिक सुंदरता और अद्भुत सूर्यास्त और सूर्योदय का भी आनंद ले सकते हैं. 

मानसून में बेस्ट टाइम घूमने के लिए

वैसे तो इस मौसम में भूस्ख्लन की आशंका बहुत ज्यादा रहती है.लेकिन अगर आपको धुंध भरे और शांत हिल स्टेशन पसंद हैं, तो आपके लिए मसूरी जाने का सबसे अच्छा समय जुलाई से मध्य सितम्बर तक है. 

शीत ऋतु बेस्ट टाइम घूमने के लिए

मसूरी में सर्दियां बहुत मजेदार होती हैं. यहां की जमीन चमकदार बर्फ से ढकी होती है. जिससे मसूरी की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. इसलिए अक्टूबर से फरवरी तक का महीना ठंडियों में बेस्ट होता है घूमने के लिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com