Mrunal Thakur Skin Care Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की खूबसूरती लोग दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. अक्सर लोग एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर से उनकी नेचुरल ब्यूटी का राज पूछते रहते हैं. इसके अलावा इंटरव्यू में भी उनसे उनकी खूबसूरती और बालों के राज पूछे जाते हैं. हालांकि, हर एक्ट्रेस की एक अलग चमक होती है, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे भी होते हैं जो अपनी नेचुरल खूबसूरती के लिए दर्शकों के दिलों में घर कर जाते हैं. जिससे उनकी खूबसूरती, ग्लैमर और आत्मविश्वास अलग से ही दिखता है.
एक इंटरव्यू में मृणाल ने अपनी खूबसूरती का असली राज बताया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे, क्योंकि उनकी ग्लोइंग स्किन और खूबसूरत बालों का राज घर पर मिलने वाला एक बेहद साधारण बादाम का तेल है. चलिए आपको बताते हैं मृणाल ठाकुर बादाम का तेल कैसे इस्तेमाल करती हैं.
मृणाल ठाकुर ने बताए बादाम के तेल के फायदे
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह कोई महंगा ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं करतीं. उनकी खूबसूरती का राज सिर्फ बादाम का तेल है. उन्होंने बताया कि यह तेल बहुत सस्ता है और बाजार में आसानी से मिल जाता है. वह नियमित रूप से अपने चेहरे और बालों पर इस तेल का इस्तेमाल करती हैं. उनके अनुसार, यह तेल त्वचा में प्राकृतिक नमी बनाए रखता है और बालों को प्राकृतिक चमक देता है.
बादाम का तेल कैसे करें इस्तेमालमृणाल के मुताबिक, बादाम के तेल का इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को गर्म पानी से धो लें. इससे चेहरे से धूल-मिट्टी और तैलीयपन दूर हो जाता है. फिर, बादाम के तेल की कुछ बूंदें लेकर हल्के हाथों से मालिश करें. इसे खासतौर पर गालों, माथे और आंखों के नीचे वाले हिस्से पर लगाएं. आप इस तेल को रात भर लगा रहने दें या 20-30 मिनट बाद गर्म पानी से धो लें. इससे त्वचा मुलायम, मुलायम और हाइड्रेटेड रहती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं