विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 18, 2023

शहद में बस इस एक चीज को मिलाकर लगा लीजिए बालों पर, खुरदुरे बाल हो जाएंगे मलाई से मुलायम

Honey For Hair: हेयर केयर में शहद को कई अलग-अलग तरह से शामिल किया जा सकता है. लेकिन, यहां बताए इस एक नुस्खे से रूखे-सूखे बाल मिनटों में मुलायम हो जाते हैं. 

Read Time: 3 mins
शहद में बस इस एक चीज को मिलाकर लगा लीजिए बालों पर, खुरदुरे बाल हो जाएंगे मलाई से मुलायम
Soft Hair Home Remedies: बालों को मुलायम बना देता है शहद का यह नुस्खा. 

Hair Care: सर्दियों की शुष्क हवा बालों को रूखा-सूखा बना देती है. बालों का यह रूखापन बालों को खुरदुरा बनाता है जिससे हेयर टेक्सचर पर भी फर्क पड़ता है. ऐसे में बालों पर शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है. शहद (Honey) को बालों पर सही तरह से लगाया जाए तो बालों की कायापलट हो जाती है. शहद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है. इससे बालों पर चिकनाहट और चमक आती है जिससे बाल देखने में खूबसूरत नजर आने लगते हैं. शहद को बालों पर दूध के साथ मिलाकर लगा सकते हैं. दूध और शहद को साथ लगाने पर बालों को अमीनो एसिड्स, प्रोटीन, विटामिन, आयरन और जिंक भी मिलता है. यहां जानिए मुलायम बाल (Soft Hair) पाने के लिए किस तरह करें दूध और शहद का इस्तेमाल और कौनसे-कौनसे घरेलू नुस्खे बालों को बनाते हैं मुलायम. 

आकर्षक दिखने के लिए पुरुष अपने मॉर्निंग रूटीन में शामिल कर सकते हैं कुछ आदतें, पर्सनैलिटी निखर जाती है 

मुलायम बालों के घरेलू उपाय | Soft Hair Home Remedies 

शहद और दूध 

बालों को मुलायम बनाने में दूध और शहद का कमाल का असर नजर आता है. इन्हें बालों पर लगाने के लिए एक कटोरी में दूध (Milk) लें और उसमें 2 चम्मच शहद लेकर मिला लें. इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और कम से कम 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर छुड़ा लें. बाल मुलायम हो जाएंगे और बालों का टेक्सचर भी बेहतर होगा. 

चेहरे को सुनहरा निखार देते हैं ये 7 फेस पैक्स, सर्दियों के लिए हैं परफेक्ट 

दूध और केला 

दूध और केले का हेयर मास्क (Banana Hair Mask) बनाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है. हेयर मास्क बनाने के लिए आधा पका केला लेकर आधे कप दूध के साथ मिक्स करें. इसे बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. बाल मुलायम हो जाएंगे और उंगलियों से फिसलने लगेंगे. 

दही और शहद 

खुरदुरे बालों को मुलायम बनाने में दही और शहद का हेयर मास्क भी असरदार होता है. इस हेयर मास्क को बनाना भी बेहद आसान है. एक कप में दही लें और दही की एक चौथाई मात्रा में शहद मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धो लें. बालों में नमी आती है और बाल मुलायम बनते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कुछ भी करके वजन कम नहीं हो रहा है तो आज से इस तरह से चलना कर दें शुरू, होने लगेंगे पतले
शहद में बस इस एक चीज को मिलाकर लगा लीजिए बालों पर, खुरदुरे बाल हो जाएंगे मलाई से मुलायम
Baby Boy Names: अपने बेट को दें ‘अग्न’ से शुरू होने वाले ये यूनिक नाम, जानिए इन बेहतरीन नामों के अर्थ
Next Article
Baby Boy Names: अपने बेट को दें ‘अग्न’ से शुरू होने वाले ये यूनिक नाम, जानिए इन बेहतरीन नामों के अर्थ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;