Winter Skin Care: मौसम की मार त्वचा पर भी खूब पड़ती है. खासकर मौसम अगर सर्दियों का हो तो त्वचा शुष्क, बेजान और कोई भी क्रीम लगाने पर चिपचिपी नजर आने लगती है. ऐसे में त्वचा का सही तरह से ख्याल रखने के लिए आप यहां बताए फेस पैक्स लगाकर देख सकते हैं. हफ्ते में एक बार लगाए जाने वाले इन फेस पैक्स (Face Packs) से स्किन की ड्राइनेस दूर होगी, खुजली से राहत मिलेगी, चेहरा रूखा-सूखा सफेद नहीं नजर आएगा और त्वचा इरिटेटेड भी नहीं महसूस करेगी. जानिए सर्दियों के लिए परफेक्ट फेस पैक्स बनाने के तरीके.
नहाने के बाद चेहरे पर लगा ली यह चीज तो सर्दियों में सूखकर नहीं फटेगी त्वचा, खिली रहेगी स्किन
निखरी त्वचा के लिए सर्दियों के फेस पैक्स | Winter Face Packs For Glowing Skin
शहद का फेस पैकइस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच शहद, कुछ बूंदे नींबू के रस की और जरूरत के अनुसार गुलाबजल ले लें. सभी चीजों को मिलाएं और बस तैयार है आपका फेस पैक. इसे चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को हल्का गीला कर लें जिससे फेस पैक लगाने में आसानी हो.
कॉफी फेस मास्कत्वचा निखारने वाले इस फेस को बनाने के लिए आपको पिसी कॉफी, शहद और दूध की जरूरत होगी. आप चाहे तो कॉफी (Coffee) के साथ कोकोआ पाउडर भी ले सकते हैं. 2 चम्मच कॉफी, एक चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार दूध लेकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें.
दही का फेस मास्कलैक्टिक एसिड और अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड से भरपूर दही त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटाने में असरदार है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच शहद, 2 चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी (Turmeric) को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. त्वचा निखर जाएगी.
चावल के आटे का फेस पैकचावल के आटे को कटोरी में एक चम्मच निकालें और बराबर मात्रा में पिसा हुआ ओटमील और शहद लें. पेस्ट बनाकर चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं.
पपीते का फेस पैकइस फेस पैक को बनाने के लिए पके पपीते का टुकड़ा लें और पीस लें. इसमें थोड़ा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स हटती हैं और त्वचा की सतह पर जमी गंदगी कम होती है.
बेसन का फेस पैकबेसन घर की ऐसी चीज है जिससे अलग-अलग तरह से फेस पैक्स (Besan Face Packs) बनाए जा सकते हैं. सर्दियों में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 2 चम्मच बेसन में एक चम्मच दूध की मलाई, चुटकीभर हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें और धो लें.
एलोवेरा फेस मास्कएलोवेरा और चंदन पाउडर को एकसाथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. यह फेस पैक एक्ने हटाने और सर्दियों में त्वचा से दाग-धब्बे कम करने में बेहद अच्छा असर दिखाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं