
Hair Care: बाजार में यूं तो कई अलग-अलग तरह के तेल मिलते हैं लेकिन ये तेल ज्यादातर एडेड कलर और सुगंध से भरे होते हैं. ऐसे में इन तेलों से बेहतर घर पर ही हेयर फॉल कंट्रोल के लिए तेल तैयार किया जा सकता है. आपको ढेर सारी जड़ी-बूटियों की भी जरूरत नहीं होगी बल्कि 2 चीजों को मिलाकर इस हेयर फॉल कंट्रोल ऑयल को बनाया जा सकता है. तेल बनाने के लिए आपको कैस्टर ऑयल (Castor Oil) और अदरक के जूस की जरूरत होगी. कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल बालों के लिए एक नहीं बल्कि कई तरह से फायदेमंद होता है. यह तेल स्कैल्प को भरपूर पोषण देता है, रूखापन दूर करता है और इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्कैल्प को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. ऐसे में यहां जानिए कैस्टर ऑयल में किस तरह अदरक का रस (Ginger Juice) मिलाकर तेल तैयार किया जाता है और इसे बालों पर किस तरह लगाएं कि बालों को बढ़ने और घना होने में मदद मिले.
हफ्ते में कितनी बार धोने चाहिए बाल? जानिए हेयर फॉल रोकने के लिए किन बातों का रखें ख्याल
लंबे बालों के लिए कैस्टर ऑयल और अदरक का रस | Ginger Juice And Castor Oil For Long Hair
तेल बनाने के लिए कैस्टर ऑयल को हल्का गर्म करें और इसमें थोड़ा अदरक का रस मिला लें. चाहे तो इस मिश्रण को गैस पर कुछ देर रख भी सकते हैं. तेल को सिर पर लगाकर मालिश करें. अब इस तेल को सिर पर आधे से एक घंटे लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये होममेड तेल भी बना सकते हैं- ऐसे कई तेल हैं जिन्हें बालों पर लगाने से बालों को बढ़ने (Hair Growth) में मदद मिलती है. नारियल के तेल में प्याज काटकर डालें और उबाल लें. इस तेल को सिर पर मालिश करने के लिए इस्तेमाल करें और हफ्ते में 2 से 3 बार सिर पर लगाकर रखें और फिर धोकर हटा लें.
- नारियल तेल में करी पत्ते और मेथी डालकर भी तेल बनाया जा सकता है. इस तेल को बनाने के लिए एक कप नारियल के तेल (Coconut Oil) में एक चम्मच मेथी के पीले दाने और मुट्ठीभर करी पत्ते डाल लें. इस मिश्रण को पकाकर सिर पर लगाएं और एक घंटे बाद धोकर हटाएं. कुछ दिन इस्तेमाल करने पर बालों को घना बनने में मदद मिलती है.
- गुड़हल के फूल का तेल भी सिर पर लगाया जा सकता है. इस तेल को बनाने के लिए गुड़हल के फूल, गुड़हल के पत्ते और मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) को नारियल तेल में डालकर पका लें. इस तेल को सिर की जड़ों से सिरों तक लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं, इसे हफ्ते में एक बार लगाने पर भी बालों को मजबूती मिलती है और बाल लंबे होने में असर दिखता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं