Skin Care: जरूरत से ज्यादा टीवी, लैपटॉप या फोन की स्क्रीन के सामने बैठे रहने पर, स्किन ज्यादा पतली होने पर, त्वचा का सही तरह से ख्याल ना रखने पर और पानी की कमी भी आंखों के आस-पास डार्क सर्कल्स (Dark Circles) की वजह बनती है. डार्क सर्कल्स दिखते हैं तो आंखें चेहरे पर अलग से चमकने लगती हैं और हर किसी की नजर भी सीधा आंखों पर आकर रुक जाती है. फिर लोग तरह-तरह के सवाल करने लगते हैं कि तनाव या नींद की कमी से तो डार्क सर्कल्स नहीं हो रहे हैं वगैरह वगैरह. अगर आप इस स्थिति से निकलना चाहते हैं तो यहां जानिए किस तरह डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाया जा सकता है. दूध (Milk) और दूध के अलावा ऐसी कई चीजें हैं जो डार्क सर्कल्स को दूर करने में कमाल का असर दिखा सकती हैं.
एक्सपर्ट ने बताया ग्लोइंग स्किन के लिए कमाल की ड्रिंक बनाने का तरीका, अंदर से आता है निखार
डार्क सर्कल्स के घरेलू उपाय | Dark Circles Home Remedies
लगाएं कच्चा दूधआंखों के आस-पास दिखने वाले डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए कच्चा दूध लगाया जा सकता है. कच्चा दूध 15 से 20 मिनट लगाए रखने पर ही अपना असर दिखाने लगता है. इसे आंखों पर रोजाना सुबह और शाम लगाया जा सकता है. दूध के लैक्टिक एसिड फाइन लाइंस को कम करने में भी असरदार होते हैं. दूध में थोड़ी सी हल्दी या फिर शहद मिलाकर भी डार्क सर्कल्स पर लगा सकते हैं.
खीराडार्क सर्कल्स हटाने में खीरे का भी असर दिखता है. खीरे को पीसकर इसे आंखों पर लगाएं. खीरे के स्लाइसेस भी आंखों पर रखे जा सकते हैं और खीरे को घिसकर और निचोड़कर इसके रस को भी डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है.
टमाटरब्लीचिंग गुणों से भरपूर टमाटर डार्क सर्कल्स को हल्का करने में असरदार होता है. टमाटर में लाइकोपीन होता है जो त्वचा के लिए अच्छा है. टमाटर के रस (Tomato Juice) को त्वचा पर तकरीबन 10 मिनट लगाकर रखा जा सकता है.
पुदीने के पत्तेकूलिंग गुणों से भरपूर पुदीने को डार्क सर्कल्स पर लगाने से अच्छा असर दिखता है. पुदीने के पत्तों को धोकर पीस लें. अब पिसे हुए पत्ते डार्क सर्कल्स पर लगाएं और कुछ मिनटों बाद ठंडे पानी से धोकर हटा लें. कुछ दिनों में डार्क सर्कल्स कम होते दिखने लगते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं