विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2017

Karwa Chauth 2017: अपने पार्टनर को कहनी है दिल की बात तो ये SMS आएंगे काम

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पिया के लिए अपनी भावनाएं शब्दों में नहीं बयां कर पाते हैं. इसके लिए करवा चौथ के दिन अपनी भावनाएं पिया तक पहुंचाने के लिए शब्दों की बजाए ये मैसेज भी काफी काम आ सकते हैं.

Karwa Chauth 2017: अपने पार्टनर को कहनी है दिल की बात तो ये SMS आएंगे काम
करवा चौथ
करवा चौथ का दिन हर पति-पत्नी के लिए काफी खास होता है. करवा चौथ पति और पत्नी के बीच प्यार और अपनेपन की एक अलग मिठास घोल देता है. कई बार ऐसा होता है कि हम अपने पार्टनर के लिए अपनी भावनाएं शब्दों में नहीं बयां कर पाते हैं. इसके लिए करवा चौथ के दिन अपनी भावनाएं पार्टनर तक पहुंचाने के लिए शब्दों की बजाए ये मैसेज भी काफी काम आ सकते हैं.

इन मैसेज के जरिए आप अपनी भावनाओं को बखूबी अपने पार्टनर तक पहुंचा सकते हैं...

1.
चाँद की पूजा करके करती हूँ मैं तेरी सलामती की दुआ, तुझे लग जाये मेरी भी उम्र गम रहे हर पल जुदा..

2.
किसी ने खूब कहा है- ऐ चाँद तू किस मजहब का है!! ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!
हैप्पी करवा चौथ !

3.
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये, माथे पर अपने सिन्दूर लगाए, निकली हर सुहागन चाँद के इंतजार में, रब उनकी हर मनोकामना पूरी करें..
 4.
सुख दुःख मे हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे, एक जन्म नहीं सातो जन्म पति-पत्नी बन आएंगे.

5. 
सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है..
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतजार में है..!!

6. 
जब तक ना देखे चेहरा आपका,
ना सफल हो ये त्योहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा…
हैप्पी करवा चौथ !

7. 
चाँद की चमक के साथ,
साँसो की महक के साथ,
श्रद्धा की रात लिए, विश्वास की सौगात लिए,
पति की मंगल कामना लिए आई है यह खास रात…
करवा चौथ की शुभकामनायें !

लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com