विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2022

Mehandi design : वेडिंग हो या फेस्टिवल दस मिनट में लग जाती हैं ये मेहंदी डिजाइन, जानिए लगाने के आसान टिप्स

Easy mehandi design : अगर आपको भी किसी तीज त्योहार पर ब्यूटी पार्लर जाना पड़ता है मेहंदी लगाने के लिए तो अब से आपको इससे मिल जाएगा छुटकारा, यहां बताई गई आसान मेहंदी डिजाइन खुद भी लगा सकती हैं.

Mehandi design : वेडिंग हो या फेस्टिवल दस मिनट में लग जाती हैं ये मेहंदी डिजाइन, जानिए लगाने के आसान टिप्स
यहां बताए गए Mehandi design बिगनर्स के लिए हैं सबसे बढ़िया.

Mehandi design : कोई व्रत हो या त्योहार महिलाएं मेहंदी जरूर लगाती हैं. सुहाग की निशानी मेहंदी जब हाथों पर अपना रंग जमाती है तो उसकी खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. लेकिन कुछ लोग ऐसी होती हैं, जिन्हें मेहंदी लगाने नहीं आती है. ऐसे में उन्हें किसी न किसी को ढूंढना पड़ता है अपने हाथों को मेहंदी से सजाने के लिए. आपकी इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए हम आपको कुछ ऐसी डिजाइन बताने वाले हैं जिसे आप खुद लगा सकती हैं. इसके लिए आपको किसी को रिक्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है. तो आइए जानते हैं मेहंदी के आसान डिजाइन.


 

मेहंदी की ये हैं आसान डिजाइन | These Are Easy Mehandi Designs

गोल टिक्की 

पहले नंबर पर आती है आसान मेहंदी डिजाइन में गोल टिक्की. आपको बस मेहंदी के सहारे हथेलियों के बीच में एक गोला बनाना है, फिर इस गोले को भर देना है. इसके बाद उंगलियों के पोर्स को मेहंदी से भर देना है. 

दूसरी गोल टिक्की

इसमे पहले वाली डिजाइन की तरह एक बड़ा गोला हथेलियों के बीच बनाकर भर देना है, फिर उनके चारों तरफ बिंदी नुमा गोल आकार की मेहंदी डिजाइन बनानी है. साथ ही आपको उंगलियों की पोर्स को भी पहले की तरह मेहंदी से भर देना है.

तीसरी डिजाइन

इसमें आपको एक गोला बनाना है फिर इसमें जाली बनाकर हर खाने में एक बिंदु बना देना है. यह भी आपके लिए सबसे आसान होगा बनाना. पहले की तरह उंगलियों की टिप को मेहंदी से भर देना है इससे डिजाइन निखर के आएगी.

चौथी डिजाइन

यह मेहंदी डिजाइन भी आपके लिए भी बहुत आसान होगी. बस आपको एक बड़ा गोला बनाकर पहले की तरह भर लेना है फिर उसके किनारे पर पत्तीनुमा चेन बनानी है. यह बहुत आसानी से आपसे बन जाएगा. फिर आपको उंगलियां की पोर्स को फिल करके एक लंबी पत्ती डिजाइन बनानी है हर उंगली पर. यह भी आपके हाथों को सुंदर बनाने में मदद करेगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com