Personality Prediction: आपके शरीर के अंग न सिर्फ सेहत का हाल बताते हैं बल्कि यह आपके व्यक्तित्व (Personality) को दर्शाने में भी मदद करते हैं. शरीर के अंगों की बनावट के आधार पर किसी के व्यक्तित्व या स्वभाव को बताया जा सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके पैर और पैरों की उंगलियां यह बता सकती है कि आपकी पर्सनालिटी कैसी होगी. किसी का स्वभाव कैसा होगा, यह उसके पैरों (Leg) से जाना जा सकता है. आज जानें पैरों की उंगलियों के आधार पर किसी की पर्सनालिटी कैसी पता की जा सकती है. यही नहीं उसका जीवन व तरक्की के बारे में भी आप अंदाजा लगा सकते हैं. (Life and Luck Prediction)
रूम हीटर चलाते हैं तो आपकी स्किन में हो जाएंगी ये समस्या, आज से इस तरह करें कमरा गर्मपैर की उंगली से पहचानें अपनी पर्सनैलिटी | finger length personality test
अंगूठा और दूसरी उंगली बराबर हो
ऐसे लोग आपने कम ही देखे होंगे जिनके पैरों की दूसरी उंगली लंबी ना हो. बल्कि वह अंगूठे के बिल्कुल बराबर हो. ऐसे लोग बहुत मेहनती होते हैं. जीवन में चाहे कोई कठिनाई आ जाए ये अपनी मेहनत से हर बाधा पार कर जाते हैं. बिना किसी मदद के ये जीवन में बड़े मुकाम हासिल करते हैं. ऐसे लोग सफल होते हैं. इनका काम इन्हें हर जगह मशहूर करवा देता है. हालांकि ये गुस्सैल होते हैं और लड़ने में पीछे नहीं रहते.
अंगूठे से दूसरी उंगली बड़ी हो
अंगूठे से दूसरी उंगली बड़ी हो तो ऐसे लोगों का स्वभाव बहुत अच्छा होता है. इन्हें बहुत लोग प्यार करते हैं. अपने स्वभाव के कारण ये सबके चहेते बन जाते हैं. इनका व्यक्तित्व आकर्षक होता है. ऐसे लोग बहुत लकी माने जाते हैं. इनके पास किसी चीज की कमी नहीं रहती.
घटते क्रम में उंगलियां हो
ऐसे लोग जिनके पैरों की उंगलियां घटते क्रम में हों, यानी एक से दूसरी छोटी और दूसरी से तीसरी. इस क्रम वाले लोग चालाक माने गए हैं. ये हर चीज पर अपना अधिकार जमाते हैं.
जिनकी 6 उंगलियां हों
जिनके पैरों में 6 उंगलियां हों, ऐसे लोग जीवन में बहुत मेहनत करते हैं. परिश्रम इनके भाग्य का हिस्सा होता है. मेहनत करने से ये कभी नहीं घबराते. कहा जाता है कि 6 उंगलियों वाले लोग अपने जीवन में कभी हार नहीं मानते और मेहनत के बल बूते सफलता जरुर हासिल करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं