
Tips For Bathroom Cleaning: बाथरूम में अगर लगातार बदबू रहती है, तो इसकी सबसे बड़ी वजह वहां की नाली हो सकती है. जब नाली में गंदगी या बाल जम जाते हैं, तो वह बंद होने लगती है और उसके अंदर से बदबू आने लगती है. बाजार में वैसे तो काफी महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स आते है, लेकिन उस पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही कुछ आसान चीजों से एक असरदार घोल बना सकते हैं जो नाली को अच्छे से साफ कर देगा (drain cleaning tips) और बाथरूम से आने वाली बदबू को भी दूर करेगा (best ways to clean bathroom drain pipe).
रोज एक अनार खाने से क्या होता है? Doctor Berg ने बताया 1 महीने में ही चेहरे पर नजर आने लगेगा ये असर

बाथरूम साफ करने के लिए क्या चाहिए | Things Need For Cleaning
- बेकिंग सोडा 1 कप
- सिरका 1 कप
- गर्म पानी 1–2 लीटर
- एसेंशियल ऑयल या नींबू का रस

कैसे करें इस्तेमाल | How To Use
बेकिंग सोडा: सबसे पहले बाथरूम की नाली में 1 कप बेकिंग सोडा डालें. इससे बाथरूम की नाली के अंदर जमी हुई गंदगी और चिकनाई धीरे-धीरे ढीली होने लगेगी.
सिरका: अब उस नाली में धीरे-धीरे 1 कप सिरका डालें. जैसे ही ये दोनों मिलेंगे, झाग बनना शुरू हो जाएगी. यही झाग नाली में फंसी गंदगी को साप करने में मदद करता है.
थोड़ा इंतजार करें: अब इस घोल को 15–20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि दोनों के बीच की केमिकल रिएक्शन अपना काम कर सके. इस दौरान नाली से बुलबुले या हल्की आवाजें आ सकती हैं. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. यह नाली साफ होने की निशानी है
गर्म पानी: अब धीरे-धीरे 1–2 लीटर गर्म पानी नाली में डाल दें. इससे सारी जमी हुई गंदगी बह जाएगी और नाली पूरी तरह साफ हो जाएगी.
आप अब आखिर में चाहें तो कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल या नींबू का रस डाल सकते हैं. इससे नाली से ताजगी भरी महक आएगी और बाथरूम ज्यादा साफ और अच्छा लगेगा.
प्रस्तुति: इशिका शर्मा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं