
Korean Glass Skin: कोरियन ग्लास स्किन सालों से स्किन केयर ट्रेंड बनी हुई है. यह ट्रेंड कोरिया से ही आया है जहां के लोगों का चेहरा शीशे सा चमकता हुआ नजर आता है. चेहरा ना ही ऑयली दिखता है और ना ही ड्राई बल्कि ऐसा लगता है जैसे कांच का कोई टुकड़ा हो. ऐसे में इस कोरियन ग्लास स्किन को पाने के लिए लड़कियां खूब जतन करती हैं. कोई महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीद लाती है तो कई अलग-अलग ट्रीटमेंट्स करवाने बड़े-बड़े पार्लर जाती हैं. लेकिन घर पर ही ग्लास स्किन पाई जा सकती है. डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नेहा यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बता रही हैं कि किस तरह रसोई की ही चीजों से बना फेस मास्क (Face Mask) आपकी त्वचा को ग्लास स्किन जैसा निखार दे सकता है. इस फेस मास्क को आप आसानी से घर पर बनाकर चेहरे पर लगा सकती हैं.
मेहंदी से भी आ सकता है नेचुरल कलर, एक्सपर्ट ने बताया सफेद बालों को रंगने का जबरदस्त तरीका
ग्लास स्किन पाने के लिए फेस मास्क | Face Mask For Glass Skin
चावल के आटे से फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच चावल का आटा लें और उसमें एक चम्मच दूध मिला लें. अब इसमें एक चम्मच शहद डालें और पेस्ट बना लें. तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाने से स्किन निखरती है और शीशे सी मुलायम और चमकदार नजर आती है.
आलू के रस के साथ भी बना सकते हैं फेस मास्कचावल के आटे में आलू का रस मिलाकर भी फेस मास्क तैयार किया जा सकता है. इस फेस मास्क से स्किन ब्राइट होती है और क्लियर नजर आती है. जरूरत के अनुसार चावल का आटा लेकर उसमें पेस्ट बनाने जितना आलू का रस मिला लें. बस तैयार है फेस मास्क.
ऑयली स्किन के लिए यह फेस मास्क बनाएंअगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप चावल के आटे में शहद मिलाकर फेस मास्क तैयार कर सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच ही शहद मिला लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं.
बेसन से बनाएं फेस पैकइस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको बेसन, कॉफी, दही, शहद और बेसन की जरूरत होगी. फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इस फेस मास्क को चेहरे पर लगाने से स्किन निखर जाती है.
लगा सकते हैं चावल का पानीत्वचा को चावल के पानी से भी निखार मिलता है. चावल का पानी (Rice Water) बनाने के लिए आधा कप चावल को पानी से धोकर साफ कर लें. इस चावल को 2 कप पानी में डालकर भिगोकर रखें. इसे कमरे के तापमान पर 24 घंटे रखने के बाद छानकर अलग शीशी में निकाल लें. तैयार चावल के पानी को चेहरे पर लगाया जा सकता है. इसे आप एक हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते हैं.
पपीते का फेस मास्क भी दिखाता है असरग्लास स्किन पाने के लिए पपीते का फेस मास्क भी फायदेमंद होता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक पपीते के टुकड़े को काटकर पीस लें. इसमें दही, दूध और थोड़ा सा शहद मिलाकर फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें. इस फेस मास्क से स्किन निखरती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं