Skin Care Routine: अगर आप प्रोपर स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं तो टोनर (Toner) आपके स्किन केयर में शामिल जरूर होगा, और अगर प्रोपर रूटीन फॉलो करने की इच्छा रखती हैं तो टोनर को अपनी लिस्ट में जोड़ लीजिए. टोनर (toner) एक तरह का लिक्विड होता है जो क्लेंजिंग के बाद और सीरम से पहले चेहरे पर लगाया जाता है. आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार टोनर चुनना होता है और रोजाना इसका इस्तेमाल करना पड़ता है. इसे इस्तेमाल करने का तरीका बेहद आसान है. आपको एक रूई में इसे लेकर अपने चेहरे पर मलना होगा. कोरियाई (Korean) लोग टोनर का इस्तेमाल सात बार स्किन पर डैब करके करते हैं. आमतौर पर इसे एक बार में ही रूई से चेहरे पर लगा लिया जाता है और इसे लगाने के बाद ही स्किन केयर का अगला स्टेप फॉलो किया जाता है.
चेहरे पर टोनर लगाने के फायदे | Toner Benefits on Skin
चेहरे की क्लेंजिंग या फेस वॉश से चेहरा धोने के बाद टोनर लगाने के कई लाभ होते हैं, आइए जानें.
- क्लेंजिंग के बाद टोनर चेहरे पर मौजूद डेड स्किन, गंदगी, एक्सेस ऑयल (Excess Oil) और मैल को चेहरे से हटाता है.
- कुछ टोनर्स चेहरे को हाइड्रेट भी करते हैं.
- टोनर के इस्तेमाल से चेहरे पर ताजगी महसूस होती है.
- चेहरा मुलायम और निखरा हुआ दिखता है.
- अल्कोहल रहित टोनर चेहरे को बिलकुल ड्राई नहीं करते.
- कुछ टोनर स्किन की खुजली और इरिटेशन को भी दूर करते हैं और एक्ने पर इस्तेमाल करने के लिए ठीक माने जाते हैं.
- सेलिसिलिक एसिड वाले टोनर स्किन को एक्सफोलिएट भी करते हैं.
- अल्कोहल रहित, बिना फ्रेगरेंस वाले टोनर का इस्तेमाल करें.
- वॉटर बेस्ड टोनर स्किन के लिए सबसे अच्छे होते हैं.
- अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही टोनर खरीदें.
- अगर टोनर लगाने से चेहरे पर सेन्सेशन महसूस हो तो ऐसे टोनर लगाने से बचें.