विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

गंदी बेडशीट से हो सकती है स्किन प्रॉब्लम, इतने दिन में बदल देनी चाहिए चादर

Health tips : दरअसल, गंदे बेडशीट पर हजारों डेड स्किन सेल्‍स, धूल, तेल आदि जम जाते हैं जो संक्रमण की वजह बन सकते हैं.

गंदी बेडशीट से हो सकती है स्किन प्रॉब्लम, इतने दिन में बदल देनी चाहिए चादर
आपको एग्जिमा, स्‍लीप एप्‍निया की सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से स्‍टफी नोज, छींक, खर्राटे का भी सामना करना पड़ सकता है.

Bedsheet and health issue : क्या आपने कभी सोचा है कि चादर भी आपके सेहत को खराब कर सकती है. आपको बता दें कि लंबे समय से बेड पर बिछी चादर आपको कई तरीके से नुकसान पहुंचा सकती है. दरअसल, गंदे बेडशीट पर हजारों डेड स्किन सेल्‍स, धूल, तेल आदि जम जाते हैं जो संक्रमण (Infectious disease) की वजह बन सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कितने दिन पर चादर को बदलना चाहिए जिससे आप बीमारियों से दूर रह सकें. 

वेट लॉस जर्नी में इस तरीके से खाएंगी मखाना तो 32 की कमर 1 महीने में हो जाएगी 28

कितने दिन पर बदलें चादर

- एक सप्ताह से ज्यादा चादर नहीं बिछाकर रखना चाहिए और सोने से पहले चादर को अच्छे से झाड़ भी लेना चाहिए. इसके अलावा बेड पर खाना नहीं खाना चाहिए और आप जब भी बाहर से आएं तो अच्छे से हाथ पैर साफ करके ही बेड पर बैठें.

- वहीं, जो लोग अस्थमा के मरीज हैं उन्हें तो खास तौर से हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए. जिन लोगों को पसीना बहुत आता है उन्हें तो 3 से 4 दिन पर ही चादर बदल देनी चाहिए. 

चादर ना बदलने के नुकसान

- अगर आप एक सप्ताह से ज्यादा चादर बिछाकर रखते हैं तो फिर आपको बैक्‍टीरिया, फंगस, जर्म की चपेट में आसानी से आ सकते हैं. 

- आपको एग्जिमा, स्‍लीप एप्‍निया का भी सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से स्‍टफी नोज, छींक, खर्राटे का भी सामना करना पड़ता है. इसलिए आप सप्ताह में एकबार गरम पानी में डिटर्जेंट डालकर चादर को कुछ देर भिगो दीजिए इससे बाद हाथ से अच्छे से रगड़कर चादर साफ कर लीजिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lifestyle, Health Tips, Bedsheet Hygeine, कितने दिनों में चादर बदलें?, कब चादर को करें हर कुछ दिनों में साफ?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com