विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2021

Karwa Chauth 2021 : करवा चौथ व्रत के दिन पानी पीना चाहिए या नहीं ?

Karwa Chauth 2021 Vrat: हिंदू धर्म में करवा चौथ (Karwa Chauth) का बहुत महत्व है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं पूरे दिन भूखे और प्यासे रहकर अपने पति के लिए व्रत रखती हैं.

Karwa Chauth 2021 : करवा चौथ व्रत के दिन पानी पीना चाहिए या नहीं ?
Karwa Chauth 2021 Vrat Vidhi : करवा चौथ व्रत के दिन पानी पीना चाहिए या नहीं ?

Karwa Chauth 2021 Vrat Vidhi: हिंदू धर्म में करवा चौथ (Karwa Chauth) का बहुत महत्व है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं पूरे दिन भूखे और प्यासे रहकर अपने पति के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत की प्रचलित कथा के अनुसार, करवा चौथ का उपवास रखने से पति के जीवन से संकट दूर होते हैं और उसकी आयु लंबी होती है. इसी मान्यता के चलते यह त्योहार बहुत प्रचलित है. करवा चौथ का व्रत जितना प्रसिद्ध है उतना ही कठिन भी है. क्योंकि इस दिन महिलाएं पूरा दिन बिना पानी पिए रहती हैं.

7bjve43o

जी हां, आज भी कई घरों में महिलाएं करवा चौथ के दौरान पानी नहीं पीतीं. लेकिन आपको बता दें, कि व्रत की प्रचलित कथाओं में कहीं भी पानी ना पीने के बारे में नहीं लिखा गया है. बल्कि, अपने ही घरों और आसपास चली आ रही इस परंपरा के चलते महिलाएं करवा चौथ के दिन पानी नहीं पीतीं. माना जाता है कि पहले करवा चौथ के दौरान जिन नियमों को अपना लिया जाता है आगे के सालों में आने वाले सभी व्रतों में उन्हीं नियमों का पालन किया जाता है.

6vakgtno

लेकिन, अगर आपको सेहत से जुड़ी परेशानी या फिर आप प्रेग्नेंट हों तो एक बार डॉक्टर से सलाह करके ही पानी को अवॉइड करें. साथ ही अगर आपका यह पहला करवा चौथ है, तो आप शाम की कथा के बाद पानी पी सकती हैं. वहीं, जिन घरों में सरगी का चलन है, वो सुबह सरगी खाने के साथ पानी भी पी सकती हैं. बता दें, इस बार 24 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com