विज्ञापन

कपड़ा पीला पड़ गया है, रंग छूट गया है या फिर लगा है तेल, हर जिद्दी दाग को हटाएंगी रसोई की ये चीजें 

How To Remove Oil Stains From Clothes: कपड़ों पर छोटे-मोटे दाग लगने पर उन्हें पोंछा लगाने वाला ना बनाएं बल्कि आसान से टिप्स से इन दागों को छुड़ा लें फटाफट. यहां जानिए कौनसी हैं ये चीजें जो छुड़ाती हैं कपड़ों से अलग-अलग तरह के दाग-धब्बे. 

कपड़ा पीला पड़ गया है, रंग छूट गया है या फिर लगा है तेल, हर जिद्दी दाग को हटाएंगी रसोई की ये चीजें 
Stain Removal Home Remedies: जिद्दी दाग हटाने के लिए आजमाए जा सकते हैं कुछ घरेलू नुस्खे. 

Washing Hacks: कपड़ों पर अक्सर ही दाग लग जाते हैं. कभी कुछ खाते हुए तो कभी कुछ पीने पर या फिर कोई तेल वगैरह से जुड़ा काम करने पर कपड़ों पर दाग (Stains) लग जाते हैं. अक्सर ही सब्जी खाते हुए कपड़ों पर गिर जाए तो अपने पीछे पीला हल्दी का तेल वाला दाग छोड़ जाती है. वहीं, सफेद कपड़े अगर सही तरह से धोकर ना सुखाए जाएं तो पीले पड़ने लगते हैं. ऐसे में इन अलग-अलग दागों को छुड़ाने में रसोई की ही कुछ चीजें इस्तेमाल में लाई जा सकती हैं. यहां कुछ ऐसे ही वॉशिंग हैक्स दिए जा रहे हैं जो पीले कपड़ों को फिर से सफेद करते हैं, कपड़े पर लगे तेल और पीली सब्जी के दाग हटा देते हैं. इन हैक्स को इंस्टाग्राम पर Cleanwithjie नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इन हैक्स को आप भी आसानी से आजमा सकते हैं. 

आटे में मिलाकर लगा ली यह चीज, तो चेहरे के दाग-धब्बे होने लगेंगे कम, निखर जाएगी त्वचा 

कपड़ों से दाग हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Remove Stains From Clothes 

कपड़े से तेल का दाग हटाना 

अगर किसी कपड़े पर तेल का दाग (Oil Stain) लग गया है या जींस पर चिली ऑयल का दाग लगा है तो इसे छुड़ाने के लिए आपको नमक और प्लास्टिक रैप की जरूरत होगी. सबसे पहले किसी बर्तन पर प्लास्टिक रैप लपेटें. प्लास्टिक की पन्नी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्लास्टिक पर नमक छिड़कें. अब कपड़े पर जिस हिस्से पर दाग लगा है उसपर नमक को घिसना शुरू कर दीजिए. इसपर थोड़ा सा डिश सोप डालें. अब कपड़े को पानी में डालकर धोएं. दाग हटने लगेगा. 

पीले कपड़े को ऐसे करें साफ 

कपड़े धोने वाला टब लें और इसमें टूथपेस्ट डालें. कम से कम 2 चम्मच के बराबर टूथपेस्ट लेने के बाद इसमें कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट और थोड़ा नमक (Salt) डाल लें. इसमें गर्म पानी डालें ताकि टूथपेस्ट और डिटर्जेंट अच्छे से पानी में घुल जाएं. पानी 60 से 70 डिग्री तक गर्म होना चाहिए. इसमें पीले पड़े हुए कपड़े को डालें. आधे घंटे तक पानी में कपड़ा भिगोकर रखने के बाद इसे धोकर साफ करें. कपड़े का खोया हुआ सफेद रंग लौट आएगा.

फीके कपड़ों को इस तरह वापस मिलेगा रंग 

एक्सपायर्ड बियर को टब में डालें. इसमें थोड़ा नमक भी मिलाएं. इस मिश्रण में गर्म पानी डालें ताकि बियर का पीला रंग नजर आना बंद हो जाए और वो पूरी तरह पानी में घुल जाए. जिस पैंट का रंग फीका पड़ रहा हो उसे इस पानी में 20 मिनट के लिए डुबाकर रखने के बाद धोकर साफ कर लें. नमक कलर फिक्स करने में मदद करता है और बियर रंग को पक्का करती है. 

कलर ब्लीडिंग रोकें इस तरह 

अगर कपड़ों से रंग छूटकर किसी और कपड़े में लग गया है तो इसे फिक्स करने के लिए एक बाउल में गर्म पानी लें. इस गर्म पानी में टूथपेस्ट और लिक्विड डिटर्जंट डाल लें. अब इसमें थोड़ा नमक मिलाएं. तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद जिस कपड़े पर रंग लग गया है उसे इसमें डुबोएं. कपड़े को आधा घंटा पूरी तरह इस पानी में भिगोकर रखने के बाद धोकर साफ कर लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: