विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2018

मिलान फैशन वीक पहुंची कनिका कपूर, फैशन के लिए अपने प्यार को जताया यूं...

लक्जरी फैशन हाउस 'मोस्किनो' के आमंत्रण पर कनिका ने फैशन शो में शिरकत की.

मिलान फैशन वीक पहुंची कनिका कपूर, फैशन के लिए अपने प्यार को जताया यूं...
कनिका कपूर ने मिलान फैशन वीक में शिरकत की
नई दिल्ली: 'बेबी डॉल', 'चिट्टियां कलाइयां' और 'देसी लुक' जैसे गानों को गाने वाली सिंगर कनिका कपूर ने मिलान फैशन वीक में शिरकत की. आपको बता दें गायिका बनने से पहले कनिका फैशन के क्षेत्र में काम करती थीं.

ग्लैमरस अंदाज में आमिर की 'बेटी', ट्रैकसूट छोड़ दिखीं स्टाइलिश कपड़ों में

लक्जरी फैशन हाउस 'मोस्किनो' के आमंत्रण पर कनिका ने फैशन शो में शिरकत करने के बाद बयान जारी करते हुए कहा, "मैं 15 सालों से मिलान फैशन वीक में भाग ले रही हूं. फैशन की राजधानी में आना हमेशा ही विशेष अनुभव रहा है."

स्ट्राइप साड़ी है 2018 का लेटेस्ट ट्रेंड, दीपिका से श्रीदेवी तक ये बॉलीवुड डीवाज़ कर रही हैं फॉलो

कनिका इससे पहले अलबर्टा फेरेटी जैसे डिजाइनरों के लिए रैंप पर चल चुकी हैं.

INPUT - IANS

देखें वीडियो - लोग मुझे 'बेबी डॉल' गीत से ही पहचानते हैं : कनिका कपूर
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: